बेटा एक वो पीढ़ी थी, जो “इकट्ठा
रहने” के लिये जीती थी
एक ये पीढ़ी है, जो “इकट्ठा
करने” के लिये जी रही है।
एक वो पीढ़ी थी जो बाँटकर जीती चाहती थी l
बँटकर जीना चाहती है। एक वो पीढ़ी जो चैन से सोती थी ओर एक
ये पीढ़ी जो सोने की चैन पहन के भी नही सो पाती अपमान करना किसी के स्वाभाव में हो सकता है
पर सम्मान करना हमारे संस्कार में होना चाहिए
fearless,worry less
Care more love more to yourself first .#waahzindagi
एक आदमी एक रात एक झोपड़े में बैठ कर, छोटे से दीये को जला कर कोई शास्त्र पढ़ता रहा था। फिर आधी रात गए थक गया, फूंक मार कर दीया बुझा दिया। और तब बड़ा हैरान हो गया! जब तक दीया जल रहा था, पूर्णिमा का चांद बाहर ही खड़ा रहा, भीतर न आया। जब दीया बुझ गया, उसकी धीमी सी टिमटिमाती लौ खो गई, तो चांद की किरणें भीतर भर आईं। द्वार-द्वार, खिड़की-खिड़की, रंध्र-रंध्र से चांद भीतर नाचने लगा। वह आदमी बहुत हैरान हो गया! उसने कहा कि एक छोटा सा दीया, इतने बड़े चांद को बाहर रोके रहा?
हम भी बहुत छोटे-छोटे दीये जलाए हैं अपने अहंकार के, मैं के, उनकी वजह से परमात्मा का चांद बाहर ही खड़ा रह जाता है। समाधि का अर्थ है: फूंको और बुझा दो इस दीये को, हो जाने दो अंधेरा। मिटा दो यह ज्योति जिसे समझा है मैं, और तत्काल चारों तरफ से वह आ जाता है, सब तरफ से आ जाता है, जो हमारे इस छोटे से अहंकार ने, मैं ने रोक रखा है।#waahzindagi
Meditation is total rest; wanting nothing, being nothing, doing nothing and yet having total alertness effortlessly.-Sri@Sri Silence and meditation -True bliss and joy
आज ज़िला कलेक्टर व ज़िला मजिस्ट्रेट श्री के.के.शर्मा जी ,अति.ज़िला कलेक्टर श्री सुखराम जी खोखर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।किसानों के लिए वर्तमान व जल्द लागू होने वाली राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन व अन्नदाता किसान को उसका पूरा लाभ मिल सके।अभी तक ज़िला प्रशासन ,सभी चिकित्साकर्मी ,पुलिस व अन्य सभी कोरोना वॉरीअरस ने जनता के सहयोग से कोविड-19 का सफलता पूर्वक मुक़ाबला किया है l
आप ने बताया ज़िले में अभी 11 केस पॉज़िटिव है बाक़ी सभी डिस्चार्ज हो चुके है।
आशा है आगे भी इस लड़ाई को सफलता पूर्वक लड़कर हम सब मानवता पर आए इस सबसे बड़े संकट से बाहर आएँगे।
यें बीमारियाँ मानव को सकती है मानवता को नही ।हमें इस संकट में सिर्फ़ सभी धर्म जाति राजनीतिक फ़ायदे से ऊपर उठकर मानवता का ज़बरदस्त परिचय देना है।
#FightforCorona #jayhind
आज ज़िला कलेक्टर व ज़िला मजिस्ट्रेट श्री के.के.शर्मा जी ,अति.ज़िला कलेक्टर श्री सुखराम जी खोखर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।किसानों के लिए वर्तमान व जल्द लागू होने वाली राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन व अन्नदाता किसान को उसका पूरा लाभ मिल सके।अभी तक ज़िला प्रशासन ,सभी चिकित्साकर्मी ,पुलिस व अन्य सभी कोरोना वॉरीअरस ने जनता के सहयोग से कोविड-19 का सफलता पूर्वक मुक़ाबला किया है l
आप ने बताया ज़िले में अभी 11 केस पॉज़िटिव है बाक़ी सभी डिस्चार्ज हो चुके है।
आशा है आगे भी इस लड़ाई को सफलता पूर्वक लड़कर हम सब मानवता पर आए इस सबसे बड़े संकट से बाहर आएँगे।
यें बीमारियाँ मानव को सकती है मानवता को नही ।हमें इस संकट में सिर्फ़ सभी धर्म जाति राजनीतिक फ़ायदे से ऊपर उठकर मानवता का ज़बरदस्त परिचय देना है।
#FightforCorona #jayhind
#waahzindagi
होंसलो से भी दास्तानें लिखी जाती हैं ।
हर कहानियों को कलम की जरूरत नहीं होती ।#waahzindagi #mondaymotivation
#WaahZindagi a swadeshi film that celebrate the Swadeshi spirit & entirely based on Swadeshi /Make india & echoes the faith of PM’s #VocalForLocal
Small meals.
Focused mind.
Minimal desires.
Few, close friends.
Present awareness.
Boundless creativity.
Authentic expression.
Simple life.#waahzindagi
एक ही उपाय है
शरीर एवं राष्ट्र दोनों को स्वस्थ रखने का… ❌” चीनी बन्द ❌
शरीर के लिए ✅” देसी गुड”और
राष्ट्र के लिए *”देसी Goods”✅#waahzindagi
#knowledge is Just information..
Living with knowledge #Wisdom
#Insight is a truer understanding of life & the bigger picture of how thingsintertwine.
#waahzindagi
#Staysafe #Covid19
#Turtle #waahzindagi
#happyeid #Godblessall
दिल में तो जंग लगा है जरा शक्ल बताओ तो 😁
“If the mind is polluted with negativity, how can the environment be clean? A happy state of mind is crucial towards a pollution-free environment.
Same way complain about thing is not solution.We must talk about solutions and send suggestions to Gov.or atleast we can pray for farmers and Javaan and Spread Positive vibes in environment .
#Themissionpositiveworld
God Bless All 🙏🇮🇳
“चल मनवा चल वहाँ चल जहाँ अंधे बसते हो ।जहाँ ना कोई हमारी जात पहचाने कोई मान अपमान हो “#waahzindagi
Worry about your character, not your reputation. Your character is who you are. Your reputation is who people think you are.#waahzindagi
#belif
अब साँस अटकती थी कि ये जान चली जाएगी तब क्या लेकर जाएगी ज़िंदगी छूट गयी ज़मीर बिक गया ।#waahzindagi
“ Tell your heart that the fear of suffering is worse than the suffering itself. And that no heart has ever suffered when it goes in search of its dreams, because every second of the search is a second’s encounter with God and with eternity.”