Home Actress Payal Rohatgi HD Instagram Photos and Wallpapers October 2020 Payal Rohatgi Instagram - #navratri2020 #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – #navratri2020 #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram - #navratri2020 #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – #navratri2020 #payalrohatgi | Posted on 17/Oct/2020 12:58:31

Payal Rohatgi Instagram – #VibhorAnand वकील जो सुशांत मामले में fake news spreadकरने की वजह से Mumbai cyber crime ने arrest किया दिल्ली से। तो अब उसका इल्ज़ाम Subramaniam Swamiji के ऊपर भी ग़लत होगा ?? 

साथ में काफ़ी लोगों ने भाजपा पर इल्ज़ाम लगाया की वो Bihar चुनाव के वजह से सुशांत मामले को अहमियत दे रहे थे। परंतु #ShatruganSinha जो सुशांत मामले पर कंगना का समर्थन कर रहे थे उनका बेटा #LuvSinha को कांग्रिस से ticket मिली है Bihar elections में।#SharadYadav की बेटी #SuhasiniYadav को भी ticket मिली है। #GupteshwarPandey को Nitesh Kumar ने party में ले लिया परंतु ticket नहीं दी 😂 

सुशांत मामले में सच तो भगवान को पता परंतु zee news की न्यूज़ है कि CBI जाँच ख़त्म और sushant case में कोई conspiracy नहीं है। पता नहीं यह खबर कितनी सही है क्यूँकि जब से मीडिया fake news फलाने लगी है समझ नहीं आता किस पर विश्वास किया जाए ?

नवरात्रि के त्योहार पर एक दुखत खबर मिली कि कैसे Paris में एक school teacher का सिर काट दिया गया क्यूँकि उस अध्यापक ने Islam के भगवान के ऊपर मज़ाक़ करने का प्रयास किया। यह कितना डरावना सोच है 🙏 

लोगों को धर्मों के अंदर ऐसी कट्टर सोच के बारे में कुछ करना चाहिए 🙏
Payal Rohatgi Instagram – सुनने में आया है कि बॉलीवुड सुशांत की फ़िल्म theatre में release करवाने का plan बना रहा है। #Kedarnath तो release हो रही है और #DilBechara को भी release करने की बातचिट हो रही है। 

#Opportunist बॉलीवुड जानबूचकर सुशांत के नाम का इस्तेमाल कर अपना बंध धंधा फिर से शुरू करना चाहता है। यह एक इंसान की मौत से अपना फ़ायदा देखना चाहते हैं। कितने गिरे हुए लोग हैं यह क्यूँकि सुशांत की फ़िल्म के साथ यह अपनी फ़िल्म release करेंगे। Kangana पे आरोप लगाया और बहुत सारे Youtubers पर आरोप लगाया बॉलीवुड ने कि यह सब सुशांत की मौत से पैसे कामना चाहते हैं। लेकिन सच यह है कि यह बालीवुड वाले opportunist हैं और अब खुद के धंधे के लिये सुशांत की फ़िल्म दिखा कर अच्छा बनना चाहते हैं। 

#SandipSingh भी Modi जी की biopic release कर Modi जी के supporters को घर से बाहर निकाल कर अपना फ़ायदा देख रहे हैं। सुशांत के fans का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। 

Corona अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है तो सावधानी बरतिए यही सभी को कहना है मेरा। क्यूँकि lockdown को खोलना पड़ रहा है दबाव में क्यूँकि भारत में विभिन्न सोच के लोग हैं। मगर यह महामारी ख़त्म नहीं हुई है तो theatre जाकर आप खुद को और अपने परिवार को असुरक्षित करेंगे 🙏

Check out the latest gallery of Payal Rohatgi