Payal Rohatgi Instagram – आज हम यह सवाल कर रहे हैं की अभी तक सुशांत की मौत पर CBI का कोई official बयान नहीं आया।यह बहुत ग़लत है क्यूँकि हमें अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया। सुशांत के social media को target किया गया था उनकी मौत के बाद और यह मैंने अपनी आँखों से देखा था इसलिए जब Sangram के post delete हुए सुशांत के Instagram profile से तो मुझे यक़ीन हो गया। लेकिन अभी तक इसके ऊपर कोई information नहीं मिली कि कौन सुशांत के Instagram, Twitter, और Facebook के साथ छेड़ छाड़ कर रहा था ???
आज मेरे Instagram और YouTube पर attack किया जा रहा है subscribers को कम करके जब कि मैंने किसी paid pr को hire नहीं किया था। जो भी ड्रामा हो रहाहै इसके पीछे किसी ना किसिका हाथ है। हमें शर्म आती है कि भारत सरकार का कोई control नहीं social media पर।ख़ुद तो सारे वरिष्ठ नेता है सारे platforms पर, परन्तु देश के हित में आवाज़ उठाने वालों के accounts पर target पर चुप रहते हैं।
मैं तो hypocrisy expose करूँगी मैं तो अपने विचार हर दम खुलकर रखती हूँ 🙏 #payalrohatgi | Posted on 26/Oct/2020 14:12:14