Payal Rohatgi Instagram – मैं SSR की मौत के ऊपर बात कर रही हूँ क्यूँकि उनकी मौत ने मेरे अंदर कुछ emotions जगाए जो मैंने कभी महसूस किए होंगे बॉलीवुड के अंदर क्यूँकि बॉलीवुड में politics होती है जो गंदी है। मैं सिर्फ़ कोशिश करती हूँ आपके सामने facts रखना।
Rhea के PR ने ZeeNews के Sudhir Chaudhary के साथ सम्पर्क किया था उसकी interview के लिए परंतु उन्होंने माना कर दिया क्यूँकि हम सब उसको गुनहगार मानते हैं कहीं ना कही। Kangana अगर sushant के साथ खड़ी है तो पूरा बॉलीवुड Sanjay Dutt के साथ खड़ा था।Rhea को Tapsee support कर रही।बात यहाँ पर यह नहीं कि कौन किसको support कर रहा है, बात यह है कि सच को कौन support करता है।
Rhea झूठी है क्यूँकि १७००० का महीने का EMI कौन सा बैंक देता है ५० लाख के LOAN पर वो भी ७२ लाख की सम्पत्ति पर ??? कौन सा बैंक २० साल तक का LOAN देता है क्यूँकि हमें तो ऐसा बैंक नहीं पता।Rhea का body language ग़लत था Rajdeep Sardesai के साथ क्यूँकि वो अपने हाथ fold कर बैठी थी जाने किसिने उसे body language का पाठ पड़ाकर भेजा था।
Shruti Modi का वकील Ashok Saraogi ने कहा कि सुशांत के पास ८ crore थे ना कि १५ क्रोर। अब यह वकील कहता है कि Rhea का सुशांत कि ज़िंदगी में आने से पहले वो drugs लेता था।उसने उदाहरण दिया Sohail जो सुशांत का driver था। Sohail और Keshav जो cook था वो involved थे drugs arrange करने में ऐसा Ashok कहते हैं।उन्होंने WhatsApp group के बारे में बात की जहां Anandi और Ayush भी हिस्सा थे।उनका यह भी कहना है की सुशांत के घर बहुत सारी party होती थी जहां drug का सेवन किया जाता था।मुंबई में रहने वाली बहन यह parties attend करती थी।
सुशांत के January वाली trip के ऊपर बहुत चर्चा हो रही है जहां वो अपनी बहनो को मिलने गए थे। अभी Ashok wakil के अनुसार उस समय एक brand को सुशांत को endorsement के लिए sign करना था मगर वो town में नहीं था इसलिए वो उसकी पुरानी pictures use करना चाहते थे और आधा पैसा देना चाहते थे। परंतु सुशांत पूरा पैसा चाहता था इसलिए Chandigarh से वापिस आया मगर brand उसका unfit शरीर देख उसके contract को terminate ही कर दिया।
सुशांत शायद बॉलीवुड का nepotism सहेन नहीं कर पाया या जो politics हो रही थी उसके साथ परंतु इस मानसिक स्थिति का ग़लत फ़्यादा उठाया Rhea ने और सुशांत की बहने उन्हें समझ नहीं पायी। #payalrohatgi | Posted on 01/Sep/2020 14:08:27