Payal Rohatgi Instagram – #MediaTrial तो हमारे देश भारत में होता आ रहा है। #Aasaram babu के साथ भी तो media trial हुआ था उन्हें गिरफ़्तार करने से पहले ??? अब वो jail में हैं क्यूँकि उनके ख़िलाफ़ सबूत पेश किए गए court में मगर मुझे अभी भी उनके fans द्वारा email आते हैं कि वो बेगुनाह थे और उन्हें साज़िश तहत फँसाया गया। email में कहते हैं उनके followers की Asaram कोई ओर ceremony में थे जब यह घटना हुई और लड़की के शरीर पर एक भी निशान नहीं थे। अब ना में court हूँ ना judge मगर मेरे साथ जो Motilal Nehru के video दौरान हुआ यह मुझे हमेशा याद रहेगा।
Money Laundering तो हुआ है सुशांत के case में। ED involve हुआ क्यूँकि १५ crore का figure था परंतु अगर १ crore का भी money laundering हुआ है तो वो है तो गुनाह। Rhea को उसकी explanation तो देनी पड़ेगी।
Salman Khan का share है Kwan entertainment में जो talent company ने Rhea के account में पैसे transfer किए जो सुशांत के account के उन्हें मिले।Shruti Modi का भी audio में आवाज़ थी जहां वो कह रही थी की कैसे अब अगर कोई contract sign किया सुशांत ने trust बनाने के लिए तो वो ख़ारिज हो जाएगा क्यूँकि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। तो यह लोग क्यूँ परिवार को involve नहीं कर रहे थे ?? यह मेरा पूछना है ?
Asaram Bapu से लेकर Kuldeep Singh Sengar से लेकर Shiney Ahuja सब पुरुषों के साथ MEDIA TRIAL हुआ मगर तब किसिको आपत्ति नहीं थी feminist gang से मगर अब आपत्ति है Rhea के media trial से क्यूँकि वो feminism का नया चेहरा है ???
सुशांत शायद पिस गया परिवार और Rhea के बीच में और #mediatrial जो disha की मौत के बाद उसका नाम जोड़ना था सुशांत का disha के साथ वो तब भी ग़लत था।मगर तब कोई feminist ने आवाज़ नहीं उठाई।सुशांत के bank accounts की statements में #dryfruits यह शब्द का प्रयोग किया गया है बार बार ख़रीदी की तौर पर मगर कोई २ दिन के gap में same amount के कितने dry fruits लेता है ? यह drugs related code word हो सकता है । साथ ४ लाख का पूजा का expense है जो काफ़ी shocking है कि ऐसी कौनसी पूजा १ महीने के अंदर करी सुशांत के यहाँ जो इतनी महंगी थी ??? CA भी बदले गए ??
#payalrohatgi | Posted on 31/Aug/2020 07:01:54