आज हम बात कर रहे हैं की रिपब्लिक टेलिविज़न न्यूज़ चैनल के होस्ट विकास शर्मा की मौत किस वजह से हुई क्योंकि अब मैं काफ़ी videos देख रही हूँ जहाँ पर वो एक अलग ही स्थिति में वीडियोस द्वारा कुछ कहना चाहते थे और ये सामान्य स्थिति नहीं लग रही है। हमें जो अभी तक पता था वो ये था कि उनकी मृत्यु को covid के कारण हुई परंतु अब Barkha Trehan जो पुरुष आयोग चलाती है उनका बयान आया है कि विकास शर्मा की मृत्यु के कारण कुछ ओर भी हो सकते हैं क्योंकि उनकी पत्नी ने उनके ऊपर कुछ case दर्ज किये थे जो शायद उन्हें उनके बच्चों से मिलने में रोक रहे थे जिसकी वजह से Vikas Sharma शायद depression में थे।
अब sach क्या है ये तो मैं ओर research करके समझकर आपके साथ share करूँगी परंतु मुझे इतना कहना है सभी औरतों से के अगर आप अपनी निजी frustration के कारण पुरुष के ऊपर ग़लत case लगाते हैं तो आपको इसका भुगतान इसी janam में करना पड़ेगा। सुशांत के साथ भी #MeToo movement में जो उनकी costar ने इंतज़ाम लगाया था वो ४ दिन ke बाद वापस तो ले लिया परन्तु वो इल्ज़ाम आख़िर तक सुशांत के दिमाग़ में बस गया था जो उनकी आख़िरी girlfriend Rhea ने भी अपने बयान में दिया है।सुशांत की मृत्यु आत्म हत्या थी परंतु उसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में उसके घर वालों ने ओर मेहनत क्यों नहीं करी ?
समाज में पुरुषों की मानसिक स्थिति के बारे में बातचीत क्यों नहीं की जाती ? क्यों उसे एक कलंक माना जाता है ? ये सोच के ऊपर हमें थोड़ा विचार करना चाहिए। Vikas Sharma जिसका video मैंने देखा जहाँ पर वो एक बासी roti खा रहे थे, वो ख़ुद बाहर से khana online क्यों order नहीं कर पाए?? अगर उनके घर में खाना नहीं बना था और वो अकेले रह रहे थे ? क्यों उनके ये leaked video पहले नहीं देखे उनके परिवार ने या उनके दोस्तों ने ?
#VikasSharma कि मृत्यु के बाद इस विषय पर बात करके क्या फ़ायदा ? ये फ़ायदा है कि शायद हम आगे पुरुषों को मदद कर सकते हैं जो इस पीड़ा से गुज़र रहे हैं अगर हम अभी आवाज़ उठाते हैं national commission of men के लिए क्योंकि भारत के अंदर महिला और पुरुष दोनों समान है और दोनों को अपना सच रखने का मौक़ा मिलना चाहिए। एक प्रकार से ये ही समय की माँग है और यही होना चाहिए परन्तु मेरा परिवार से भी ये अनुरोध है कि अगर उन्हें ये ख़बर मिलती है कि उनके बेटे या भाई ke साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो उन्हें जल्द सही क़दम उठाना चाहिए ना की बात को रफ़ा दफ़ा कर देना चाहिए।
#VikasSharma के ऊपर ओर छानबीन करके इंफॉर्मेशन लेने का मैं प्रयास करूँगी 🙏 #PayalRohatgi
आज हम बात कर रहे हैं की रिपब्लिक टेलिविज़न न्यूज़ चैनल के होस्ट विकास शर्मा की मौत किस वजह से हुई क्योंकि अब मैं काफ़ी videos देख रही हूँ जहाँ पर वो एक अलग ही स्थिति में वीडियोस द्वारा कुछ कहना चाहते थे और ये सामान्य स्थिति नहीं लग रही है। हमें जो अभी तक पता था वो ये था कि उनकी मृत्यु को covid के कारण हुई परंतु अब Barkha Trehan जो पुरुष आयोग चलाती है उनका बयान आया है कि विकास शर्मा की मृत्यु के कारण कुछ ओर भी हो सकते हैं क्योंकि उनकी पत्नी ने उनके ऊपर कुछ case दर्ज किये थे जो शायद उन्हें उनके बच्चों से मिलने में रोक रहे थे जिसकी वजह से Vikas Sharma शायद depression में थे।
अब sach क्या है ये तो मैं ओर research करके समझकर आपके साथ share करूँगी परंतु मुझे इतना कहना है सभी औरतों से के अगर आप अपनी निजी frustration के कारण पुरुष के ऊपर ग़लत case लगाते हैं तो आपको इसका भुगतान इसी janam में करना पड़ेगा। सुशांत के साथ भी #MeToo movement में जो उनकी costar ने इंतज़ाम लगाया था वो ४ दिन ke बाद वापस तो ले लिया परन्तु वो इल्ज़ाम आख़िर तक सुशांत के दिमाग़ में बस गया था जो उनकी आख़िरी girlfriend Rhea ने भी अपने बयान में दिया है।सुशांत की मृत्यु आत्म हत्या थी परंतु उसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में उसके घर वालों ने ओर मेहनत क्यों नहीं करी ?
समाज में पुरुषों की मानसिक स्थिति के बारे में बातचीत क्यों नहीं की जाती ? क्यों उसे एक कलंक माना जाता है ? ये सोच के ऊपर हमें थोड़ा विचार करना चाहिए। Vikas Sharma जिसका video मैंने देखा जहाँ पर वो एक बासी roti खा रहे थे, वो ख़ुद बाहर से khana online क्यों order नहीं कर पाए?? अगर उनके घर में खाना नहीं बना था और वो अकेले रह रहे थे ? क्यों उनके ये leaked video पहले नहीं देखे उनके परिवार ने या उनके दोस्तों ने ?
#VikasSharma कि मृत्यु के बाद इस विषय पर बात करके क्या फ़ायदा ? ये फ़ायदा है कि शायद हम आगे पुरुषों को मदद कर सकते हैं जो इस पीड़ा से गुज़र रहे हैं अगर हम अभी आवाज़ उठाते हैं national commission of men के लिए क्योंकि भारत के अंदर महिला और पुरुष दोनों समान है और दोनों को अपना सच रखने का मौक़ा मिलना चाहिए। एक प्रकार से ये ही समय की माँग है और यही होना चाहिए परन्तु मेरा परिवार से भी ये अनुरोध है कि अगर उन्हें ये ख़बर मिलती है कि उनके बेटे या भाई ke साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो उन्हें जल्द सही क़दम उठाना चाहिए ना की बात को रफ़ा दफ़ा कर देना चाहिए।
#VikasSharma के ऊपर ओर छानबीन करके इंफॉर्मेशन लेने का मैं प्रयास करूँगी 🙏 #payalrohatgi
यहाँ पर मैं बात करने वाली हूँ climate एक्टिविस्ट #LeahNamugerwa के बारे में जो Uganda से है और उसकी सोच ये हैं कि Bharat के किसान आंदोलन के ऊपर सबको बात करनी चाहिए क्योंकि भारत के अंदर internet को भी उस दौरान बंद कर दिया गया था जो ग़लत है और human rights मामला होने के नाते वो आवाज़ उठा रही है।
इतना कहना है मुझे कि उसकी बात की अभिव्यक्ति की आज़ादी होनी चाहिए उससे में सहमति रखती हूँ परंतु आन्दोलन अगर शांतिपूर्ण नहीं किया जा रहा हो तो उस आंदोलन को कोई भी सरकार सहमति नहीं देगी जहाँ पर सामाजिक सम्पत्ति को तोड़ा जाए। Leah को ख़ुद अपनी आँखों से देखना चाहिए अगर उसने अपनी TV पर नहीं देखा जब किसान आंदोलन की आढ में भारत के अंदर दंगे हुए तो फिर उसे अब internet का इस्तेमाल करना चाहिए और उस दंगों को फिर से देखना चाहिए और फिर कहना चाहिए कि क्यों वो #DishaRavi के समर्थन है🙏
#payalrohatgi
#BabaRamdev के ऊपर होने वाली हाल में कॉन्ट्रोवर्सी के ऊपर मेरे क्या विचार है ये मैं आप लोगों के साथ इस video द्वारा share करना चाहती हूँ। Baba Ramdev को congress की सरकार ने 2012 में गिरफ़्तार करने का प्रयास किया था तो Baba और कांग्रिस की सरकार के रिश्ते इतने ख़ास नहीं है। अब हाल में ही उन्होंने पतंजलि का coronil launch किया जहाँ पर केंद्रीय मंत्री मौजूद थे और ये देख Indian Medical Association ने इसके ख़िलाफ़ नाराज़गी ज़ाहिर करी है।
ये event में पतंजलि द्वारा यह एलान किया गया कि उनका product WHO यानी world health organisation ने अप्रूव किया है जो WHO ने इनकार कर दिया। यह देख अब ramdev को गिरफ़्तार करने का trend हम Twitter par देख रहे हैं। मुझे लगता है कि घर में घुसकर किसी ने उनको फँसाने का प्रयास किया है क्योंकि जिसने poster को design किया वो poster design करने वाला इंसान को बताना चाहिए कि किसने उसे ये लिखने के लिए बोला poster के ऊपर ? क्या ramdev के office ने उसे ये करने के लिए बोला की क्या उसने ख़ुद अपने अनुसार ये logo लगा दिया??? क्योंकि WHO का इस तरह से इनकार करना एक तरह की साज़िश लग रही मुझे।
पतंजलि के काफ़ी products का इस्तेमाल करती हूँ क्यूंकि sangram पतंजलि के products का इस्तेमाल करता था और अनजाने में मैंने भी शुरू कर दिया और मेरे बालों को मैं पतंजलि के shampoo से धोती हूँ जिसकी वजह से मुझे एक फ़र्क दिखता है जो शायद सबको दिखता है। सिर्फ़ इतना ही कहना है कि Bharat के अंदर जैसे मैं कहती हूँ की कोने कोने में talent है और इसलिए मैं वो talent को #vocalforlocal campaign द्वारा support करती हूँ उसी तरह Bharat के products का इस्तेमाल करना कोई शर्म की बात नहीं है। Bharat ke अंदर भी जो products हे वो काफ़ी अच्छे हैं मगर हमारी एक सोच बना दी गई है कि Bharat के products अच्छे नहीं होते हैं विदेशी products के सामने और ये सोच को फैलाती है Modi विरोधी gang जो एक प्रकार से desh विरोधी सोच का समर्थन करना है 🙏
#payalrohatgi
आज में बात करने वाली हूँ bigboss के ऊपर 🙄 सबको पता है कि show ख़त्म हो गया है मगर मैंने बहुत सारे एपिसोड्स अभी तक नहीं देखे क्योंकि मैं अपनी निजी ज़िंदगी में व्यस्त थी मगर आज मैंने आज से कुछ episodes देखना शुरू किए हैं और मुझे ये कहना था सभी लोगों को कि हम सबको पता है कि Rubina show जीत गई और मैंने भी एक samay यह चाहती थी की वो ये show जीत जाए।
मगर अब जितने भी मैं एपिसोड्स देख रही हूँ मुझे #AlyGoni जो एक दूसरा contestant है उसका बर्ताव काफ़ी अच्छा लग रहा है। वो एक अच्छा इंसान मुझे लगता है। उसने जिस प्रकार apna निजी रिश्ता दूसरी contestant Jasmin ke साथ निभाया वो काफ़ी सराहा गया था। मुझे सिर्फ़ इतना ही कहना है कि Jasmin colors का दूसरा show जीत चुकी है तो वो bigboss नहीं जीतने वाली थी बस यही था कि कितना उसे इस्तेमाल करना है और जितना उसे इस्तेमाल करना था उतना इस्तेमाल करके ऐसा माहौल बनाया कि वो evict हो गई 🤪 और वो eviction में Salman जी इतने रोए जितना वो शायद Sushant Singh Rajput के निधन पर नहीं हो गए होंगे 😉
अभी लोगों को समझ आना चाहिए कि यह show कैसे खेला जाता है परंतु इस show से कुछ अच्छे लोग भी अपना career बना लेते हैं और उन अच्छे लोगों में मुझे #AliGoni और #RahulVaidya का नाम दिख रहा है 🙏
#payalrohatgi
विकास शर्मा के ऊपर अब छानबीन करके मुझे ये पता चला है कि ये उनके ऊपर उनकी बीवी ने Pocso act द्वारा case file किया था जहाँ पर उनके ऊपर आरोप लगा था कि वो अपनी बच्ची के साथ शोषण करते हैं। ये सारी इंफोर्मेशन Vikas Sharma की बहन ने उनके Twitter account से post करी February 6th को जबकि January 28 को Vikas का आख़री tweet था।
मुझे सिर्फ़ इतना समझना है परिवार से अगर उनको पता था कि Vikas की बीवी उनके ऊपर नक़ली case दर्ज कर रही है तो परिवार ने Vikas को कहकर बीवी के ख़िलाफ़ case क्यों नहीं दर्ज किए ??? क्योंकि यहाँ पर सबको हक़ है अपना जीवन जीने का और अपनी सच्चाई रखने का और परिवार को इस समय जो दुख हो रहा है उसे मैं समझते हुए ये कहना चाहती हूँ सभी लोगों को जिनके घरों में पुरुषों को इस तरह से निशाना बनाया जाता है उन्हें उन पुरुषों को कहना चाहिए कि वो भी सामने आ कर अपने हक़ की लड़ाई लड़े क्यूँकि सबकी ज़िंदगी में कठिनाइयां आती है। परंतु हमें उन कठिनाइयों से लड़ना पड़ता है। Vikas का जो video उनकी बहन ने उसके Twitter पर upload किया उसमें Vikas कह रहे है कि उनके पास खाना नहीं है। अब ये video कहा shoot हुआ ? किस वक़्त shoot हुआ ? Coronavirus लॉकडाउन ke दौरान shoot किया गया ??
ये तो उनकी बहन ही बता सकती है या वो इंसान कौन था जिसको ये video shoot करके भेजा गया क्योंकि किसी न किसी को तो ये video भेजा गया जो उनकी बहन को अब मिला जब शायद उनके पास Vikas को phone हाथ आया होगा। जिस व्यक्ति को ये video भेजा गया उस व्यक्ति का ज़िम्मेदारी था कि वो ये video देखकर Vikas के लिए मदद का इंतज़ाम करे। आज उनकी बहन चाहती है कि Vikas को न्याय मिले और मैं भी चाहती हूँ कि Vikas जैसे अनगिनत पुरुषों को न्याय मिले जो समाज के दबाव में depression में चले जाते हैं और अपने हक़ की लड़ाई नहीं लड़ पाता है।
हर एक को भारत में जीने का हक़ है और यह कोई भी महिला उसके महिला होने की वजह से एक पुरुष से नहीं छीन सकती है 🙏 #PayalRohatgi
मैंने आवाज़ उठायी जब रिया चक्रवर्ती का नशा का video viral हुआ जहाँ पर वो marijuana का सेवन कर रही थी। सुशांत को भी ड्रग्स दे रही थी एक side में और दूसरी side में सुशांत को दवाइयां खिला रही थी डिप्रेशन के लिए। अगर मैं Rhea के ख़िलाफ़ हूँ तो मैं पामेला गोस्वामी के ख़िलाफ़ भी हूँ क्योंकि पामेला BJP से जुड़ी हुई है इसका मतलब ये नहीं कि वो ड्रग्स बेच सकती है।
मैं BJP कि अंधभक्त नहीं हूँ मैं मोदी जी की समर्थक हूँ क्यूँकि मुझे लगता है मोदी मोदी जी देश के लिए अच्छे प्रधानमंत्री है। परंतु इसका मतलब ये नहीं कि भाजपा कि सारे neta ईमानदार होंगे और वो जायज़ काम कर रहे होंगे । अगर Pamela को फँसाया जा रहा है तो ये साज़िश के पीछे जो भी लोग ज़िम्मेदार है वो सब गिरफ़्तार हो और अगर Pamela ने ख़ुद ये ग़लत काम किया है तो उसे उसकी सज़ा मिले। Pamela CBI की माँग रख रही है और साथ में ये भी कह रही है के BJP के दूसरे नेता Rakesh Singh को फँसाने का ये एक षड्यंत्र है।
सच जो भी है वो बाहर आए और गुनेहगार को सजा मिले क्योंकि drugs का धंधा करना एक गुनाह है🙏 #PayalRohatgi
सबको पता है कि सुब्रमण्यम स्वामी जी का छत्तीस का आंकड़ा है मोदी जी के साथ और उनके काफ़ी tweets हैं भाजपा की सरकार के ख़िलाफ़ जो केन्द्र में है। यहाँ पर स्वामी जी का एक और ट्वीट पड़ा जहाँ पर वो कह रहे हैं कि श्रीलंका के Colombo में अदानी ने जो Port का काम लिया था उसको वो सही तरीक़े से पूरा नहीं कर पाए और इसके ऊपर न्यूज़ आयी है जिसका जवाब अदानी या सरकार को देना चाहिए।
बात तो सही है अगर Adani End और Reliance End Narendra Modi stadium में बन सकता है जो साबित करता है कि Modi जी के ख़ास संबंध है अदानी और अंबानी के साथ जो लोग Bharat के अंदर काफ़ी अमीर लोग हैं और बोहोत सारे क्षेत्रों को privatise कर रहे हैं तो फिर अगर ऐसा आरोप लगा है तो सरकार या अदानी को इसका जवाब देना चाहिए। साथ में अदानी ke ऊपर ये भी आरोप है कि उनके ऊपर काफ़ी loan है जिसका भुगतान उन्होंने नहीं किया है। भारतीय नागरिक होने के नाते सबको हक़ है इन आरोपों के ऊपर बातचीत करने का और सच जानने का।
Swamy जी ने एक और tweet किया है China के ऊपर जहाँ पर China ने Bharat का कुछ हिस्सा अपने क़ब्ज़े में रखा है और उसके ऊपर army chief ने बयान दिया है तो ये सब पढ़ने के बाद मुझे लगता है की जो चीज़ देश के हित में है उस चीज़ के ऊपर अगर कोई Modi विरोधी इंसान भी कुछ बोलता है तो फिर उसके ऊपर सरकार को अपना बयान देना ज़रूरी है।
मैं अपने निजी विचारों द्वारा Narendra Modi stadium नामकारण से ख़ुश नहीं हूँ क्योंकि Modi जी तो अभी हमारे बीच में है। Indira Gandhi airport और Rajiv Gandhi खेल रत्न award के नामकरण के ऊपर मैं आपत्ति जता सकती हूँ तो फिर Narendra Modi Stadium के ऊपर में सहमति कैसे दे सकती हूँ 🙄
#payalrohatgi
हम सब को पता है कि रिंकू शर्मा की मौत के पीछे कौन लोग थे परंतु अगर हम उनके हत्यारों के ऊपर ज़्यादा बात करेंगे तो हमारे ऊपर इल्ज़ाम लग जाएगा कि हम नफ़रत फैला रहे हैं जो ग़लत आरोप है। अगर कोई माइनॉरिटी कॉम का इंसान crime करता है तो उसे उसके crime के अनुसार सज़ा मिलनी चाहिए ना कि उसके धर्म के अनुसार रक्षा मिलनी चाहिए।
दूसरी ओर केरल के अंदर एक district के अंदर teachers को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने कोई pamphlet यानी काग़ज़ के ऊपर ॐ लिखा ऐसा न्यूज़ वाले कह रहे है। RSS ke शिक्षक Nandu को भी PFI से जुड़े हुए लोगों ने मार डाला ऐसी भी news अब हम पढ़ रहे हैं। Kerala police ने हत्यारों को गिरफ़्तार किया है जो minority क़ौम से हैं। Kerela के अंदर इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन muslim majority #Malabar को Kerela से अलग करना चाहती है ऐसा एक news website कह रही है।
मैं सिर्फ़ इतना ही कहना है लोगों को, याद दिलाना चाहती हूँ कि kashmir ke अंदर भी kashmiri pandit हिंदुओं की हत्या इसी कारण हुई थी क्योंकि उन्हें kashmir को हिन्दुओं से मुक्त करना था और अगर यही सोच हम आज २०२१ में delhi में या Kerela में देखते हैं तो ये बहुत ज़्यादा शर्मनाक है।जो एक्टिविस्ट सेक्यूलरिज़्म की आड़ में इन सब घटनाओं के ऊपर बात नहीं करते परंतु मेरे एक आतंकवादी के ऊपर टिप्पणी पर मेरे ख़िलाफ़ case दर्ज कर देते हैं तो आपको समझना चाहिए कि Bharath ke अंदर किस प्रकार ये एक्टिविस्ट हिंदुओं के ख़िलाफ़ षड्यंत्र में भागीदारी दे रहे हैं🙏
#PayalRohatgi
I love it when people insult me it means I dont have to play nice anymore. – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
You can change the past. But only by accepting it fully in your heart. Only by extending yourself your very own forgiveness here and now. Then the past changes. Because U have – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
मैं इतना कहना चाहती हूँ कि WHO यानी World Health Organisation की सहमति हमें क्यों चाहिए पतंजलि के पदार्थ का इस्तेमाल करने के लिए ??? भारत के अंदर जो सोच है वो काफ़ी ग़ुलामी wali सोच है जहाँ पर हमें अंतरराष्ट्रीय platform, अंतरराष्ट्रीय organisation सब की बात सही लगती है परन्तु देश के हित में सोचने वालो पर विश्वास नहीं या देश के पदार्थों का इस्तेमाल करने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है।
अब मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ के #BabaRamdev भारतीय नागरिक है और पतंजलि Made In India है तो फिर इस कॉर्नेल का इस्तेमाल करके देखें कि ये असरदार है या नहीं। अगर असरदार नहीं है तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दीजिए मगर अगर ये असरदार है तो फिर आप इसका इस्तेमाल क्यों नहीं करेंगे ???
WHO को कुछ महीने पहले तक इतना भी नहीं पता था की क्या Mask पहनना चाहिए या नहीं ??? कुछ महीने पहले तक WHO को ये भी नहीं पता था कि virus China से उत्पन्न हुआ कि कहीं और से ??? तो फिर हम WHO की सहमति क्यों चाहते हैं Bharat के एक प्रदार्थ का इस्तेमाल करने में ?? आप ख़ुद इस्तेमाल करिए अगर आपको सही लगता है तो जारी रखिए नहीं सही लगता तो बंद कर दीजिए क्योंकि Bharat का जो Modi विरोधी gang है वो हर वक़्त ये कहता है कि Modi विरोधी होने का मतलब ये नहीं देश विरोधी होना। उनको मैं इतना ही कहना चाहती हूँ कि Bharat ke पदार्थों का आप पहले इस्तेमाल करे और फिर अगर आपको ग़लत लगता है तो इस्तेमाल बंद कर दे परंतु इस्तेमाल करे बिना कैसे आप उस पदार्थ ke ख़िलाफ़ बोल सकते हैं क्योंकि केंद्र Sarkar के कुछ मंत्री उस प्रदार्थ ke launch में गए ???
#payalrohatgi
क्या आप कोई #NikhilTaneja को जानते हैं मैं तो नहीं जानती थी परंतु किसान आंदोलन द्वारा उसका एक ट्वीट मेरी नज़र में आया तब मैंने समझा के भैया ये इंसान भी बेरोज़गार हैं और काम की तलाश में मोदी सरकार द्वारा पास किये गए बिल का विरोध करके शायद उसे काम मिल जाए 😜
इसका Wikipedia check करने पर पता चलता है कि इसने Yashraj Films के digital माध्यम में काफ़ी काम किया है परंतु इसका नाम नहीं सुना था मैंने और ये एक youth media organisation #Yuva का CEO भी है जो नौजवानों में बढ़ती हुई depression ke ऊपर चर्चा करते हैं। अब उसका tweet तो काफ़ी पुराना था शायद इतने दिनों के बाद Nikhil को पता चल गया होगा कि Greta, Rihanna में कितनी बुद्धि है और अगर अभी तक उसे पता नहीं चला तो मुझे लगता है ये मानसिक तनाव से वो गुज़र रहा है क्योंकि उसे समझ नहीं पड़ता कि सच क्या है और उसके दिमाग़ का भ्रम क्या है जहाँ पर वो kisaan आंदोलन का समर्थन कर रहा था 🤪
#PayalRohatgi
Hrithik Roshan ने 2016 में complaint दर्ज करीथी कि कैसे एक नक़ली email ID से उसके नाम से email भेजे जा रहे थे Kangana को और उस मामले को आज 2021 में सुनवाई मिली और उनकी statement record करने के लिए crime branch के office ने उन्हें बुलाया। भारत के अंदर सब कुछ भगवान भरोसे हैं और पाँच साल लग गए Hrithik को अपनी statement देने के लिए मगर वो अपने ऊपर लगे हुए दागों को मिटाने में मेहनत कर रहे हैं जो मुझे लगता है भारत में हर नागरिक को मिलना चाहिए, अपनी सच्चाई रखने का मौक़ा🙏
ये देख मुझे लगता है कि मेरे ख़िलाफ़ जो fake narrative फैलाया जा रहा है IT cell द्वारा उस IT cell के ख़िलाफ़ भी मुझे एक police complaint file करनी चाहिए जो जान बूझ के मेरे ख़िलाफ़ एक षड्यंत्र रच रहा है और ट्रोल द्वारा आम आदमी को ये यक़ीन करवाने का प्रयास कर रहा है कि मैं एक क़ौम के ख़िलाफ़ हूँ जो ग़लत है। मुझे लगता है कि इस IT cell के पीछे जो भी है इसे सामने लाकर बेनक़ाब करके मेरे ख़िलाफ़ जो षड्यंत्र रचा जा रहा है उसके ख़िलाफ़ मुझे भी police complaint दर्ज करनी चाहिए।
क्या है आपकी इस पर विचार जो लोग शायद असली इंसान है 😉
#payalrohatgi
मैंने अभी तक #SandeepNahar के ऊपर बातचीत नहीं करी जिनका देहान्त एक हफ़्ते पहले हुआ आत्महत्या द्वारा क्योंकि मैं उनको नहीं जानती थी। कुछ media wale ये कह रहे हैं कि Sushant Singh Rajput ke ऊपर बहुत लोगों ने अपनी राय दी तो उन media वालों को इतना कहना है कि Sushant Singh Rajput एक superstar थे। उन्होंने television में भी अच्छा काम किया था और फ़िल्मों में भी अच्छा काम किया था जिसकी वजह से सब लोग उन्हें जानते थे। उनकी अकस्मित मौत से बहुत लोग दुखी हुए और जब उनको पता चला कि bollywood की राजनीति की वजह से उन्होंने आत्महत्या करी तो सबने अपने अपने किससे लोगों के सामने रखने शुरू किए जो उन्होंने bollywood में experience किये थे।
अब Sandeep Nahar की मौत के बाद कोई IT cell ने Sunny के नक़ली fan accounts नहीं बनाए जैसे Sushant Singh Rajput के निधन के बाद बनाए गए क्योंकि शायद Bihar कि elections जीतनी थी। Sandeep की मृत्यु पर उन media वालों ने आवाज़ उठायी जो media wale ज़िम्मेदार थे sushant का नाम disha के देहांत में घसीटने के लिए, जिन्होंने sushant को निशाना बनाया भी #MeToo movement दौरान। वो media वालों ने Sandeep की मौत के बाद भी उनके नाम की ख़बर चलायी परन्तु hype इतना नहीं हुआ क्यों क्योंकि किसी IT cell ने Sandeep Nahar को trend नहीं करवाया और Sandeep Nahar sushant Singh rajput जितने लोकप्रिय नहीं थे 🙏
मुंबई police ने इस वक़्त सावधानी बरती और Sandeep की मृत्यु को आत्महत्या अभी तक घोषित नहीं किया है जब तक उनको postmortem की report नहीं मिलती और उन्होंने case दर्ज किया है abetment to suicide का बीवी और Sandeep की सास ke ऊपर क्योंकि Sandeep ने अपने suicide note में अपनी बीवी ke साथ बिगड़ते हुए रिश्तों के ऊपर भी बात करी थी।अब समय बताएगा कि सच क्या है, कौन कितना ज़िम्मेदार है मगर Sandeep की बीवी Rhea की तरह Sandeep को drugs नहीं देती थी।हर घर में लड़ाई होती है पति पत्नी के बीच में परंतु पुरुषों को समझना चाहिए जो bollywood में काम करना चाहते हैं कि उन्हें कठिन होना पड़ेगा bollywood में शोहरत पाने ke लिए क्योंकि bollywood आसानी से किसी को star नहीं बनाता🙏
#payalrohatgi
यहाँ पर मैं मुद्दा उठा रही हूँ कौन है जो मेरे दिमाग़ को gaslight करने का प्रयास कर रहा है ??? Gaslight का मतलब है एक इंसान या एक group के दिमाग़ के अंदर ऐसे कुछ विचार डालना जो विचार उसको उसकी ख़ुद की सोच पर प्रश्नों उठाने पर मजबूर कर दे। मुझे लग रहा है की कोई IT cell है जो ये काम कर रही है जिससे मुझे मेरे वजूद पर विश्वास न हो ??? उसके लिए और उस सोच के लिए उन्होंने TROLLS का इस्तेमाल करना शुरू किया है।
TROLLS जिनकी कोई पहचान ही नहीं है और मैं बोलती हूँ कि रोहिंग्या जिनसे लोग नफ़रत करते हैं वो कम से कम इन्सान तो है उनकी शक्ल है, शरीर है बस भारत की नागरिकता नहीं।परंतु TROLLS तो वो है जिनकी ना शक्ल है ना सूरत तो aadhar card का मामला उन पर लागू नहीं होता 🤣🤣 मेरे लिए TROLLS वो है जो भौंकते हुए कुत्ते हैं मगर कभी कभी कुत्तों को भी उनकी औक़ात दिखाने के लिए मैंने अब मेरे Verified YouTube channel को Team account बनाकर उस account के सब्सक्राइबर count लोगों को न दिखाना का फ़ैसला ले लिया है क्योंकि ये IT team अगर BJP की है तो बोहोत ज़्यादा शर्मनाक हरकत है उनके द्वारा और अगर कोई दूसरी IT team है, कोई राजनीतिक Party की या कोई superstar की तो उनको बताना ज़रूरी है कि उन्हें मुझे अट्रैक्ट करने से पहले दस बार सोचना चाहिए क्योंकि है तो channel मेरा ही जब तक इसे कोई sarkari order द्वारा उड़ाया नहीं जाता 😂😂😂
जब उठाया जाएगा तब देखी जाएगी ना रहेगी बास न बजेगी बाँसुरी मगर जब तक है तब तक इस account को निशाना बनाकर जितने subscribers गिराने हैं गिरा दो।मुझे अब तुम्हारी दुखती रग पता चल गई है और वो ये है की तुम समझ रहे हो की गिरते हुए subscribers से तुम मेरे दिमाग़ को gaslight कर सकते हो वो मैं तुम्हें करने नहीं दूंगी अब।
अब भागो जितना भागना है गिराओ जितना गिराना है उड़ाना है channel तो वो भी करो 🙏
#PayalRohatgi
हम सबको पता है कि भारत के अंदर covid vaccine बनायी जा रही है और इन vaccine को विदेशों में भेजा जा रहा है जो एक गर्व की बात है। परंतु आज मुझे सिर्फ़ इतना ही कहना है केन्द्रीय सरकार को कि इन vaccine को सबसे पहले आप Bharath के नागरिकों को क्यों नहीं देते आसानी से अगर वो ख़रीदना चाहते हैं क्योंकि free में जब सरकार द्वारा लोगों का number आए तब शायद देर न हो जाए क्योंकि सुनने में आया है की corona की बीमारी फिर से फ़ेल रही है और case बढ़ रहे हैं। तो क्यों ना बढ़ते हुए cases को कम करने के लिए जो लोग इस vaccine को ख़रीदना चाहे वो इस vaccine को सरकारी अस्पतालों से ही ख़रीद लें क्योंकि यहाँ पर senior citizens का number पहले आएगा, बच्चों का number भी जल्द आएगा परंतु सब कुछ इतनी आसानी से नहीं हो सकता क्योंकि Bharath ke अंदर जन संख्या बहुत ज़्यादा है और अभी भी एक professional तरीक़े से काम करने में कमी दिखाई दी जाती है तो उसे मद्देनज़र रखते हुए सरकार को covid vaccine को बेचना चाहिए भारत के अंदर विदेश भेजने से पहले 🙏
#payalrohatgi
ये वीडियो है उन Doctors के लिए जो शायद मेरी विचारधारा से सहमती नहीं रखते है। मुझे सिर्फ़ इतना ही कहना है कि जो डॉक्टर का प्रोफ़ेशन होता है वो मानवता से जुड़ा होता है और यहाँ पर हम डॉक्टर्स को पैसे देते हैं हमारा इलाज करवाने के लिए। परंतु इसके बावजूद अगर कोई डॉक्टर विचारधारा के आधार पर मरीज़ को सही सलाह नहीं देता या उसका सही इलाज नहीं करता तो वो डॉक्टर अपने प्रोफ़ेशन के साथ ग़लत कर रहा है क्योंकि एक तरफ़ हम डॉक्टर्स को भगवान की अहमियत देते हैं और दूसरी तरफ़ अगर एक डॉक्टर निजी विचारधारा के मतभेद से एक मरीज़ को सही तरीक़े से treat नहीं करता तो वो डॉक्टर ख़ुद ही अपने डॉक्टर होने पर एक मज़ाक है।
ये वीडियो में इसलिए बना रही हूँ क्यूंकि आज की तारीख़ में सबको पता है कि पायल रोहतगी की सोच क्या है और जो लोग अगर पायल रोहतगी की सोच से सहमति नहीं रखते अगर वो लोग डॉक्टर के प्रोफ़ेशन में है और अगर उन्हें पायल मिलती है कुछ consultation के लिए मगर उनका बर्ताव अगर पायल रोहतगी को ग़लत कंसल्टेशन देना है तो वो लोगों को कटघरे में खड़ा करेगा भगवान और सजा भी देगा भगवान क्योंकि यहाँ पर करोना वायरस में डॉक्टर्स को अगर हम सम्मान दे सकते हैं उनके जान बचाने के जज्बे को देख तो जो डॉक्टर इस प्रोफ़ेशन का ग़लत इस्तेमाल करते हैं उन लोगों को निशाना बनाने के लिए जो लोग उनकी विचारधारा से सहमती नहीं रखते तो उन doctors को भी सज़ा मिलेगी उनके कर्मा कि 🙏 #payalrohatgi
26 फ़रवरी को Bharat के अंदर stock market गिरा क्योंकि US ने airstrike किया Syria के ऊपर और ये ख़बर भी बाहर निकली की कैसे Saudi का Crown Prince ने एक पत्रकार #JamalKashoggi को मारने का आदेश दिया था। अब जो stock market होता है वो लोगों के भावनाओ पर चलता है।ऐसी ख़बरें जब आती है तब ये ख़बरों के अनुसार stock market गिरता या उठता है।
मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहती हूँ कि जहाँ भी ग़लत होता है उस ग़लत के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए जैसे NCP के नेता #SharadPawar ने कहा था कि Rihanna को हक़ है Bharat के किसानों के ऊपर बोलने का वैसे हमें भी हक़ है Saudi Crown Prince के इस हत्या के आदेश के ऊपर अपनी राय देने का और US के military attack पर भी अपनी राय देने का। साथ में इतना ही कहना है की अगर Bharat ke अंदर भी कुछ ग़लत हो रहा है जैसे कि Kerela के अंदर Om का उच्चारण करने पर रोक लगायी जा रही है क्योंकि ये Islam धर्म का हिस्सा नहीं है और ऐसी ख़बर TimesNow चला रहा है तो फिर इसके ऊपर भी आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य बनता है।अगर मैं इसके ऊपर आवाज़ उठाती हूँ तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं एक क़ौम के ख़िलाफ़ हूँ। मैं कोशिश करती हूँ कि मैं ग़लत के ख़िलाफ़ रहूँ ना कि किसी क़ौम के ख़िलाफ़ जो एक fake narrative है जिसका प्रचार किया जा रहा है 🙏
#payalrohatgi
The energy we put out is the energy we get back – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
Treat me like an option and I will dump U like a choice ❤️ – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
I may be powerless in front of YOU, but YOU are powerless in front of GOD. So I am not scared of YOUR Fake Narrative 🙏 – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
I hope U are brave enough to love Yourself even if Others don’t 🥰 – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal