यहाँ पर मैं इतना कहना चाहती हूँ कि बहुत सारे लोग मेरे पे आरोप लगाते हैं कि मैं नफ़रत फैलाती हूँ तो उन्हीं लोगों को मैं कहना चाहती हूँ कि मैं भारतीय Superstar जो muslim क़ौम से हैं #ShahrukhKhan उनका मैं काफ़ी सम्मान करती हूँ।ये दूसरी बात है कि Sushant Singh के निधन के बाद मैंने उनके ख़िलाफ़ भी कुछ videos बनाए क्योंकि मुझे उस समय bollywood के सभी सदस्यों से निराशा हुई थी क्योंकि सुशांत के निधन के बाद एक तरह का बहाव था जहाँ पर हम सब लोगों को लग रहा था कि bollywood के बड़े नामचीन लोग sushant के लिए न्याय की माँग क्यों नहीं कर रहे ???
इसलिए उसे मद्देनज़र रखते हुए Shahrukh Khan के ख़िलाफ़ मैंने कुछ video बनाएँ जो मेरी उस समय की सोच थी परंतु आज मैं इतना कहना चाहती हूँ कि मुझे उनके पहले के कुछ tweets अभी नज़र आए जहाँ पर मुझे उनकी सोच सही लगी और उस सोच के आधार पर मैंने वो tweets post किए हैं अपने team accounts पर।
मुझे लगता है जब मोदीजी अपने office या घर में Shahrukh Khan और Aamir Khan को बुला सकते हैं तो पायल रोहतगी क्यों नहीं Shahrukh Khan के सही tweets को post कर सकती है ?? मैं एक हिंदू हूँ। मैं किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं 🙏
#PayalRohatgi #Repost @amitabhbachchan with @get_repost
・・・
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ
वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छाँह भी,
माँग मत, माँग मत, माँग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
यह महान दृश्य है,
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु स्वेद रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
बहुत सारे बुद्धिजीवी लोग ये प्रयास करने में लगे हुए हैं कि कैसे पायल को नफ़रत फैलाने वाली महिला का ख़िताब दें क्योंकि पायल या तो एक कॉम के अंदर होने वाले अत्याचार के ऊपर बातचीत करती है या तो कोई दूसरे कॉम द्वारा किए गए अत्याचारों के ऊपर बातचीत करती है। ना पायल मुसलमानों के ख़िलाफ़ है ना पायल सिखों के ख़िलाफ़ है ।पायल कोशिश करती है कि वह ग़लत के ख़िलाफ़ खड़ी रहे।
अगर पायल बोलती है कि उसने किधर पढ़ा के Islamists लोगों ने ऐलान किया है कि मारवाड़ी लोगों को तमिलनाडु से निकालना है या उन्होंने केरल में ओमकारण का उपचारण करने वालों का बहिष्कार करने को कहा है तो फिर ये ग़लत है और इसके ऊपर आवाज़ उठानी ज़रूरी है।दूसरी ओर अगर आयशा आरिफ़ ख़ान आत्म हत्या करती है तो पायल उसके लिए भी खड़ी रहती है क्योंकि उस औरत को अगर उसका शौहर प्यार नहीं करता था और उससे dowry माँगता था जो dowry को बुद्धिजीवी लोगों सनातन धर्म से जोड़ते हैं। फिर आज ये दर्दनाक मौत ke ऊपर क्यों नहीं आवाज़ उठाते है क्योंकि यहाँ पर भी एक जवान लड़की ने अपनी जान दे दी इस कुकर्म की वजह से।
पायल चाहती है कि Ayesha को न्याय मिले क्योंकि Ayesha के ख्वाबों को ख़त्म करने का उसके पति को कोई हक़ नहीं था वो लड़की ने अपनी उम्र भी नहीं जी और उसे ऐसा एहसास कराना कि वो जीने लायक नहीं है यह एक भयानक क़र्म था।आत्माहत्या करने से पहले Arif को phone किया था Ayesha ने और उसने उसके साथ और भी ग़लत ग़लत बर्ताव किया जिसकी वजह से आज Ayesha हमारे बीच में नहीं है।
मुझे लगता है Ayesha को न्याय मिले और muslim क़ौम के अंदर जितनी भी महिला dowry का शिकार होती है उनके पति को जेल की सलाख़ें 🙏 #payalrohatgi
आज के सोशल मीडिया के ज़माने में एक नया प्रकार का औज़ार इस्तेमाल किया जा रहा है fake narrative फैलाने के लिए और यहाँ पर लोगों के दिमाग़ को gaslight किया जा रहा है और उसके लिए WhatsApp का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि WhatsApp पर जो Forwards भेजे जाते हैं वो फ़ॉर्वर्ड लोगों को एक दिशा में सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं।
मुझ पर आरोप है कि मैं मुझ से ज़्यादा successful लोगों के ऊपर वीडियो इसलिए बनाती हूँ क्योंकि मुझे उन्हें टारगेट करके Famous होना है। Trolls को मैं कहना चाहती हूँ की काफ़ी लोग आज कल मुझ पर videos बनाते हैं तो शायद वो लोग जो मुझ पर videos बनाते हैं मुझ से अपनी publicity खाकर अपनी rozi roti कमाना चाहते हैं 🤨 ये देख मैं काफ़ी ख़ुश हूँ कि मैं काफ़ी लोगों की rozi roti का ज़रिया बन रही हूँ 🤣 इतना कहना है कि हम सब पढ़े लिखे हैं और नादान नहीं इसलिए हमारे पास जो भी WhatsApp Forward से आते हैं उन्हें ख़ुद समझकर उसका समर्थन करना है या नहीं यह फ़ैसला खुद लेना चाहिए।
Media के बहाव में आकर एक narrative को आँख बंद करके support नहीं करना चाहिए जैसे मुझे लगता मैंने भी किया होगा क्योंकि सुशांत के निधन के बाद मेरे दिमाग़ को gaslight किया गया email द्वारा और media के बहाव से मुझे लगा कि मेरी सोच सही है परंतु अभी तक sushant के निधन के ऊपर CBI ने कुछ नहीं कहा 🙏
मैं इतना ही कहना चाहती हूँ के हम नादान लोग नहीं है हमें समझदारी से मुद्दों को समझ कर फिर उन्हें समर्थन देना चाहिए ना कि media के दबाव में आकर और andhbhakt बनकर ✌️
#PayalRohatgi WE LOVE SRK 💓
You are NOT stuck. You are learning. You are growing. You are preparing to bloom🥰 – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
Learn to let go what wants to leave 😈 – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
इतना ही कहना है भारत के Feminists को मुझे 😉 इनको #DishaRavi 21 वर्षीय नादान बच्ची लगी की दूसरी ओर है #HimaDas जो भारत की महिला खिलाड़ी हैं जिसने भारत का नाम रोशन किया। वो आज Assam में DSP बन गई है हम उम्र है दिशा रवि के साथ और नादान नहीं है समझदार हैं😂
तो मुझे ऐसी समझदार २१ वर्षीय महिला पसंद है जो देश के लिए सोचती है ना कि नादान महिला जो अंतरराष्ट्रीय साजिशों द्वारा भारत की छवि दुनिया में ख़राब करने का प्रयास करती है। #HimaDas जो एक बार पैरों पर जूते पहने बिना दौड़ती थी आज की तारीख़ में एक जूतों के brand को launch करती है अपने नाम से।
ये हैं Bharat की आने वाली महिला पीढ़ी और इस महिला पीढ़ी को मैं सलाम करती हूँ 🙏 #PayalRohatgi
आप सब काफ़ी दिनों से पढ़ रहे है कि कैसे Anti लव जिहाद बिल को पास करने का प्रयास किया जाएगा गुजरात असेंबली के अंदर।आज इस बिल के ऊपर मैं कुछ अपनी राय रखना चाहती हूँ। मुझे लगता है कि लव जिहाद एक ग़लत प्रथा है एक प्रथा है जो समाज के अंदर महिला का दुरुपयोग करती है और इस गलत प्रथा को ख़त्म करना चाहिए। हमने देखा कि कैसे दहेज और बाल विवाह जो लोगों की धारणा थी कि वो सिर्फ़ सनातन धर्म से जुड़ी हुई है उसे ख़त्म करने के लिए सनातनी लोगों ने ख़ुद आवाज़ उठायी थी।
तो आज मैं चाहती हूँ के मुस्लिम क़ौम के लोग भी आवाज़ उठाएँ इस ग़लत प्रथा के ख़िलाफ़ क्योंकि यह प्रथा ज़्यादातर मुस्लिम पुरुष इस्तेमाल करते हैं हिंदू लड़कियों के साथ shaadi करने के लिए और उनसे निकाह करने के बाद उन्हें गर्भवती बनाने के बाद उनको छोड़कर दूसरी लड़की के साथ संबंध फिर से बनाते हैं।यहाँ पर ये करने के लिए मुस्लिम पुरुषों को पैसे दिए जाते हैं उनके धार्मिक संस्था द्वारा जो Bharat के अंदर उस कौम की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए ये सब करते हैं। अब मुझे लगता है कि ये पूरे क़ौम को बदनाम करने की साज़िश नहीं है परंतु इस कौम से जुड़े हुए इस ग़लत प्रथा को ख़त्म करने का प्रयास है। अगर एक मुस्लिम पुरुष अपनी व्यक्तिगत पह्चान को छुपाकर एक लड़की को फँसाता है तो ये एक गुनाह है।
परंतु बहुत सारी जोड़ियां है जो अलग अलग धर्मों से होने के बावजूद एक दूसरे के साथ शादी का रिश्ता निभाते हैं और इसका उदाहरण है हमारे देश बालीवुड के अंदर #ShahrukhKhan और उनकी बीवी का रिश्ता जो इतने सालों से क़ायम है और उनके तीन बच्चे भी है। हर विवाह में उतार चढ़ाव होता है। हमने देखा कि कैसे #AmitabhBachchan और उनकी पत्नी का रिश्ता भी काफ़ी चर्चित रहा क्योंकि Amitabh जी का नाम काफ़ी महिलाओं के साथ जुड़ा उनकी जवानी में परंतु वो एक दूसरे के साथ रहे।अगर उनका divorce हो गया होता तो ये Love Jihad के लिए qualify नहीं होता। उसी तरह से अगर कभी भी Shahrukh Khan और Gauri Khan का रिश्ता ख़त्म हो जाता है तो वो भी LoveJihad के लिए qualify नहीं होता क्योंकि इन्होंने एक दूसरे से अपनी पह्चान नहीं छुपाई और इनका रिश्ता एक साधारण couple के रिश्ते की तरह नहीं चला अगर नहीं चलता है तो भविष्य में।
यही कहना है सभी लोगों से कि #LoveJihad ke ऊपर अगर कोई bill पास होता है तो वो bill के अंदर कठिन और clear rules होने चाहिए जिस वजह से feminists इस bill का दुरुपयोग नहीं कर सके उन पुरुषों को निशाना बनाने के लिए जिनके साथ उनको निजी मतभेद है। ये एक कुप्रथा है 🙏
कुछ हफ़्ते पहले ही हमने देखा कि कैसे महाराष्ट्र की Sarkar ये कह रही थी कि Lata Mangeshkar, Sachin Tendulkar और Virat Kohli के tweets के ऊपर छानबीन होनी चाहिए क्योंकि इन्होंने नक़ली किसान आंदोलन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी और कहा कि सबको एकजुट होकर Bharat के ख़िलाफ़ होने वाली साजिशों का सामना करना चाहिए ना की वो साजिशों द्वारा ख़ुद के देश के अंदर आतंक फैलाना चाहिए।ऐसी घटिया सोच रखने वाले महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि थे Taapsee और Anurag Kashyap जो इतने प्रसिद्ध भी नहीं है Lata Mangeshkar जी, Sachin Tendulkar और Virat Kohli जितने।
आज Taapsee और Anurag Kashyap ke घरों में income tax की raid पढ़ रही है तो जो leftist gang है वो कह रहा है कि ये लोग केन्द्रीय सरकार के विरुद्ध बोलते हैं इसलिए इनके ऊपर ये raid कराई गई। तो मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहती हूँ कि अगर मैंने कुछ ग़लत काम किया नहीं है तो raid से डरना नहीं चाहिए और रही बात outspoken celebrity होने की तो Lata Mangeshkar जी Sachin Tendulkar और Virat Kohli के tweets को कैसे महाराष्ट्र की Sarkar ने कुछ हफ़्ते पहले रफ़ा दफ़ा कर दिया ये कहकर कि उनको BJP से डर लगता है इसलिए उन्होंने देश के हित में tweet किया जो हास्यजनक statement था।
आज वो ही महाराष्ट्र के नेता कह रहे हैं कि केन्द्रीय Sarkar ke दबाव में आके Bharat की वरिष्ठ agency ऐसे ही निजी मतभेद के कारण Taapsee और Anurag के घरों पर छापा मार रही है जो बोहोत ज़्यादा बेवकूफ़ी वाला बयान लगता है क्यूँकि agency सबूतों के बिना ऐसे कैसे कर सकती है ???
#payalrohatgi
हम सबको पता है कि कैसे Taapsee के घर के ऊपर income tax की raid पड़ी है और अब Tapsee का कहना है कि उसने कोई ग़लत काम नहीं किया तो मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ कि मैं Kangana से सहमति रखती हूँ क्योंकि अगर आपने कोई ग़लत काम नहीं किया तो आप court में जाइए और आपके ऊपर जो इल्ज़ाम लगा है कि आपने 5 करोड़ रुपये लिए है कोई फ़िल्म के लिए ? आपका कोई bungalow है Paris ke अंदर जिसका दाम इतना है तो उसको आप court ke अंदर बेबुनियाद साबित कर सकते हैं अगर आप फँसाया जा रहे हैं।
मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ के Taapsee ने मज़ाक उड़ाया था Kangana के office का जब BMC का attack हुआ था और अब जब उसके घर पे raid पड़ी है तो हमें सुनने में आ रहा है कि कैसे उसके माता पिता परेशान हैं तो उसको यह बात समझनी चाहिए जब ग़लत किसी के साथ भी हो रहा हो, आपके दुश्मन के साथ भी क्यूँ ना हो रहा हो तो आपको आवाज़ उठानी चाहिए क्योंकि यही एक अच्छे इंसान की निशानी है।ग़लत अगर आपके दुश्मन के साथ हो रहा हो और आप उसे देख ख़ुश होते हैं तो आप कहाँ से अच्छे इंसान हैं ???
Arnab के बेटे के ऊपर भी FIR दर्ज कराई गई थी जब उन्हें गिरफ़्तार किया गया दो साल पुराने case के ऊपर तब वो भी ग़लत था और जिस प्रकार से आपने Kangana के साथ अपनी निजी दुश्मनी के आधार पर उसके office का तोड़ना BMC द्वारा सही समझते हुए समर्थन दिया वो बोहोत ग़लत था।अब आपके पास उपाय है कि आप Bharath के court में जाइए और अपने ऊपर लगे इल्ज़ामों को ग़लत साबित करे जैसे आपकी दोस्त #RichaChadda ने किया क्योंकि 2013 में भी Anurag Kashyap के ऊपर raid हुई थी tax related मामले में। निजी फ़ायदे के लिए अंधभक्त मत बनिए और सच के साथ खड़े रहने का प्रयास करे 🙏
#PayalRohatgi
मैं कहना चाहती हूँ कि मुझे लग रहा है कि आलिया भट्ट कोई नादान या बेवक़ूफ़ लड़की नहीं है बल्कि एक शातिर औरत है जो शायद अपने पिता का बलिदान दे रही है अपने career को आगे ले जाने के लिए। सबको पता है क्या केन्द्रीय सरकार की सोच महेश भट्ट साब की सोच से मिलती जुलती नहीं है क्योंकि महेश भट्ट साहब को पाकिस्तान के अभिनेता पसंद है भारत के अभिनेता से ज़्यादा।वो ही केंद्रीय सरकार के चहेते रजत शर्मा के शो में आलिया भट जाती है #AapKiAdalat में और मोदी जी को भी मिलने जाती है अपने हाल के बॉयफ़्रेंड के साथ जो कभी Katrina Kaif का boyfriend था जो Alia Bhatt की best friend थी। बढ़ा ही अजीबो ग़रीब चक्रव्यूह है परंतु इतना ही कहना है के Alia Bhatt की सड़क film flop हो जाती है क्योंकि वो उसके पिताजी का production है परंतु Sanjay Leela Bhansali का production गंगूबाई flop नहीं होने wala ये मैं कह सकती हूँ।
तो क्या Alia Bhatt जिसके नीजी तालुक अपने पिता के साथ अपने childhood में अच्छे नहीं थे अपनी माँ के साथ मिलकर उनकी बलि चढ़ा रहे हैं अपने निजी career के फ़ायदे के लिए यह एक सवाल है ???
#PayalRohatgi #Repost @bollywoodflash01 with @get_repost
・・・
Beautiful #payalrohatgi
@payalrohatgi
जब हम Priyanka Chopra के बारे में बात करते हैं तो Shahrukh Khan का नाम हमारे ज़हन में आता है क्योंकि Priyanka Chopra ने अपने कोई show में कहा था कि उसने अपने EX की जैकेट पहन रखी है 😂 बॉलीवुड Priyanka Chopra को माफ़ कर चुका है परंतु बॉलीवुड Kangana Ranaut के EX वाले angle को अभी तक भूला नहीं है और EX यानी Hrithik Roshan के साथ ज़्यादा सहानुभूति रखता है ना कि Kangana Ranaut के साथ 🤨
Priyanka Chopra का नाम अपने सारे male costars के साथ जुड़ा था Shahrukh Khan का नाम जुड़ने से पहले और उसे bollywood में काम मिलना बंद हो गया था इसलिए वो hollywood की तरफ़ गई और वहाँ पर काम पाने के लिए ये शादी का ऐंगल हुआ जो मुझे लगता है Nick Jonas जो एक नामचीन singer नहीं थे उनकी भारत के अंदर entry का angle था और Priyanka Chopra को फिर से काम मिले वो उसका angle था 😜
भारत के अंदर भी adultstar Sunny Leone को काम मिलता है उसके पति देव वाले angle की वजह से 🤣 हम काफ़ी बार यह भी सुनते हैं कि social media पे जो couples बहुत ज़्यादा प्यार दर्शाते हैं वो नक़ली couples होते हैं और सबसे ज़्यादा प्यार दर्शाने वाला couple तो Priyanka और Nick का है जो इस तरह से drama करता है जैसे मानो ज़िंदगी में एक दूसरे के सिवाय कुछ है ही नहीं 😂 Nick की यह भी एक ख़बर थी कि उसके पास इतने पैसे नहीं है जितना दर्शाया जाता है तो शायद ये एक अजेंडा हो सकता है। प्यार दर्शाने के agende के पीछे जो agenda है वो समय आने पर हम सबको पता ज़रूर चल जाएगा 😈
#PayalRohatgi
यहाँ पर मैं बात करना चाहती हूँ कि कैसे 2018 में Washington Post के पत्रकार #JamalKashoggi की हत्या हुई और इस हत्या के पीछे US में अब आयी Biden Sarkar ने ख़ुलासा किया है कि इसके पीछे Saudi के Crown Prince Mohammed Bin Salman थे। अब यह सच्चाई के ऊपर बBiden सरकार कुछ कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि उनको अपने संबंध Saudi के साथ ख़राब नहीं करने हैं। साथ साथ में साउदी का झुकाव China की तरफ़ नहीं करना है और इसलिए वो अब उसी बात से मुँह मोड़ रहे हैं जो उन्होंने दो साल पहले Trump Sarkar के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था।
इतना ही कहना चाहती हूँ सभी राजनीति करने वाले नेताओं से के social media के ज़माने में ऐसी कोई बात न करे, ऐसा कोई काम न करे जिससे आपको पछतावा हो क्योंकि आज के दौर में सब कुछ record किया जा सकता है जिसकी वजह से लोगों को आपका सच, आपका झूठ सब पता चल जाता है।
ये था Biden Sarkar का पहला जुट जो उन्होंने office संभालने के बाद हम सबके सामने रखा कि कैसे वो अब Saudi के Prince ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं करेंगे🙏
#payalrohatgi
मैंने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था #NikhilTaneja करके कोई निर्देशक के ऊपर क्योंकि उसका मैंने ट्वीट देखा था जिसमें वो कंगना को निशाना बना रहा था क्योंकि उसे लगता था कि कंगना ग़लत है और Greta और Rihanna सही क्योंकि वो अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटीज़ है किसान आंदोलन के ऊपर।
परंतु अब इतने सारे दिन बीत गए सबको पता चल गया कि Greta ने कैसे एक टूलकिट शेयर किया अपने ट्विटर पर और उस टूलकिट में इंफॉर्मेशन थी कि कैसे आतंक करना है भारत के कोने कोने में किसान आन्दोलन के नाम पर। Delhi police ने 21 वर्षीय #DishaRavi को गिरफ़्तार भी किया उस मामले में क्योंकि वो Greta के संपर्क में थी। अब भी अगर Nikhil Taneja जैसे Yashraj से जुड़े हुए निर्देशक जो एक तरफ़ मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर बात करके publicity पाते हैं और दूसरी तरफ़ ऐसे जानबूझ के ग़लत अफ़वाह फैलाएंगे किसान आंदोलन के नाम पर तो मुझे लगता है कि ये उनका FAME पाने का तरीक़ा है 🤣
बेचारे को मेरी बात हज़म नहीं हुई क्योंकि अगर मेरी बात की कोई अहमियत नहीं थी क्योंकि मेरे followers कम है तो उसको मेरे screenshot को tweet करने की आवश्यकता नहीं थी 😉 उसके चमचे को मेरे team द्वारा मेरे नाम के hashtag पर भी टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं थी वो चमचा जो Hrithik Roshan का हमशक्ल है क्योंकि उसे लगता है कि वो असली है जबकि पूरी दुनिया को पता चल गया है कि #SachinTendulkar, #LataMangeshkar, #ViratKohli जैसे प्रसिद्ध भारतीय लोग भी किसान आंदोलन के ख़िलाफ़ है परंतु Hrithik Roshan के हमशक्ल को और Yashraj के B grade director को इन भारतीय लोगों पर भी विश्वास नहीं है क्योंकि इनको Modi विरोधी agenda फैलाकर अपनी rozi roti कमानी है।
ये Nakul Mehta तो एक B grade hindu है क्योंकि हाल में ही पिता बनने वाला Nakul ने अपने बेटे का नाम Sufi रखा है क्योंकि इसको लगता है कि ऐसे hinduphobia फैलाएगा तो ज़रूर आगे जाके इसको bollywood में A grade फ़िल्में मिलेगी 🙄 इसे अपने बच्चे का नाम Ram या Krishna नहीं रखना था बल्कि Sufi रखना था तो इसे हम सिर्फ़ इतना ही कहना चाहते हैं कि इज़्ज़त से धर्म परिवर्तन करके कम से कम एक धर्म की तरफ़ तो वफ़ादारी रखो 🙄
#payalrohatgi
आज मैं आपके साथ बात करती हूँ कि कैसे bollywood का एक couple मुझे प्रेरित करता है और वो couple है Akshay Kumar और Twinkle Khanna का।आप सबको पता है कि पूर्व में मैंने काफ़ी videos बनाए हैं जहाँ पर मैंने दोनों को निशाना बनाया है उन मुद्दों पर मुझे लगा दोनों ने ग़लत किया जबकि मेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है दोनो के साथ।मैं उनको निशाना बनाने पर मजबूर हुई क्योंकि मुझे लगा उनका रवैया उस मुद्दे पर ग़लत था।
परंतु आज जब मैं बात करती हूँ अभिव्यक्ति की आज़ादी की तो एक couple, एक jodi जिसमें मुझे ये बात छलक आती है वो है Akshay Kumar और Twinkle Khanna।Twinkle Khanna को अगर लगा के पुरुष पुरुष प्रधान समाज की सोच की वजह से Rhea Chakraborty को jail हुई परंतु दूसरी ओर CBI जो Bharat की वरिष्ठ agency है वो अभी तक ये साबित नहीं कर पाई की Riya ने सुशान्त को आत्महत्या करने पर मजबूर किया या फिर सुशांत का क़त्ल हुआ ??? यह साबित करता है के कहीं न कहीं Twinkle Khanna की सोच को हमें सोचना पड़ेगा और दूसरी ओर हर कहानी के दो पहलू होते हैं और वो सारे पहलुओं को समझने के बाद अगर हम अपनी राय बदलते हैं और सही के साथ खड़े रहने का प्रयास करते हैं तो वो एक अच्छे व्यक्ति की निशानी है🙏
ग़लत के साथ खड़े रहना क्योंकि वो हमने कहा है और अहंकार की वजह से सच का साथ न देना एक ग़लत इंसान की निशानी है जो मैं नहीं मानती कि मैं हूँ। इसलिए मुझे लगता है कि अगर Akshay Kumar कहते हैं कि उन्हें गौमूत्र पीना अच्छा लगता है और उनकी बीवी को इससे सहमति नहीं भी है तो ये उन दोनों की निजी सोच है।परंतु दोनों अपनी निजी सोच समाज के सामने रख सकते हैं और साथ में रह सकते हैं ख़ुशाली के साथ।
ये देखकर मुझे inspiring jodi मैं इनका नाम सही लगता है और मैं चाहती हूँ कि मैं और संग्राम जी जो काफ़ी वर्षों से एक दूसरे के साथ है मगर शादी के पवित्र बंधन में नहीं बंधे हैं क्योंकि हम दोनों की सोच अलग है परंतु हम दोनों साथ में ही रहना चाहते हैं।क्यूँकि अभी तक एक नतीजे पर नहीं पहुँचे कि कब हमें शादी करनी चाहिए ये दर्शाता है कि हम भी कहीं न कहीं आगे जाके एक दूसरे की जो पहचान है उसे हर वक़्त क़ायम रखें जैसे Akshay Kumar और Twinkle Khanna रखते हैं और साथ भी रहते हैं क्योंकि यही सही मायने में एक अभिव्यक्ति की आज़ादी होगी महिला और पुरुष के बीच में ।
#payalrohatgi #Repost @sattvikafashions with @get_repost
・・・
Today we are very happy to showcase this beautiful evening gown worn by @payalrohatgi.
मैं कहना चाहती हूँ कि पायल जान बूझकर झूठ के साथ खड़ी नहीं रहती। मुझे लगता है ये जो IT टीम है जो मुझे निशाना बना रही है अगर वो भारत की प्रसिद्ध IT team है तो उसको मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ कि मेरे को email भेजे गए और emails में speculative इंफॉर्मेशन थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर। आत्माहत्या नहीं बल्कि एक मर्डर है सुशांत का ऐसा काफ़ी emails ने सबूतों के साथ स्पष्ट किया।जब BJP की नेता रूपा गांगुली ने भी कहा कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत के Instagram के followers बढ़ और घट रहे हैं और फिर सुब्रह्मण्यम स्वामी जी ने भी कहा कि उनको भी ऐसे emails आए हैं। उनके ऑफ़िस को शायद सारी इंफोर्मेशन share करी गयी तब उन्होंने भी सुशांत के क़त्ल के ऊपर CBI की माँग करी क्योंकि सब न्याय चाहते थे sushant के लिए।
CBI अभी तक भारत की वरिष्ठ agency है और इसके ऊपर कोई official statement नहीं दी है और मुझे लगता है कि जो लोग कह रहे हैं कि मुझे पैसे मिले इसलिए मैं अपना statement बदल रही हूँ तो उनको मैं कहना चाहती हूँ कि मैं CBI से बड़ी नहीं हूँ और ना इनके पास कोई proof है ये बताने के लिए कि मुझे पैसे मिले हैं।जिन लोगों को sushant के नाम से dance class चालू करनी थी education trust चालू करना था सभी लोगों ने किया और सभी लोगों ने अपने अंदर की आवाज़ को सुनकर किया परंतु अगर जानबूझ के लोग subscribers की आड़ में झूठ फैलाएंगे के sushant के घर से 2 लाशें मिली जो सरासर एक मनघड़ंत कहानी थे और उन लोगों का Twitter या facebook या YouTube के subscribers बढ़ते ही जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक अपने इस छूट को correct नहीं किया तो मैं सिर्फ़ इतना कहना कि सबको अपने अंदर की आवाज़ सुनाई देती है और अगर जानबूझ कर वो झूठ ke साथ खड़े रहना चाहते हैं तो ये उनकी सोच है मगर मैं झूट के साथ नहीं खड़ी नहीं रहूंगी।
Rhea के साथ अगर मेरा बर्ताव थोड़ा कठोर था तो वो इस आधार पर था कि वो sushant को drugs दे रही थी जबकि उसे पता था कि sushant मानसिक तनाव से गुज़र रहा है जो एक ग़लत क़र्म था मगर अभी तक कोई भी police उसे abetment to suicide के आरोपों पर गिरफ़्तार नहीं कर पा रही है।तो ये देख मैं इतना कहना चाहती हूँ सत्यमेव जयते जो सच है वो बाहर आए चाहे कितना भी कडवा कठोर कठिन क्यों ना हो 🙏
#payalrohatgi
ये मेरा video है B grade TROLLS के लिए जो कोई IT cell से जुड़े हुए हैं 🤨 कौन सी IT cell है मुझे नहीं मालूम मगर Bharat के अंदर अगर कोई प्रसिद्ध IT cell है तो वो BJP कि IT cell है 😂
मेरे को उनके साथ ये इन्फ़ॉर्मेशन share करनी है कि कैसे एक साल पहले या कुछ महीने पहले मैंने एक email भेजा था JP Nadda जी को ये कहकर कि मुझे BJP join करनी है मगर मुझे JP Nadda जी के office से कोई जवाब नहीं आया। वो बात को मैं भूल गई क्योंकि मैंने उस समय email भेजा था क्योंकि मुझे भी लगा कि मैं काफ़ी महिला नेताओ से बेहतर बोलती हूँ और अगर बालीवुड में मुझे मेरे अनुसार काम नहीं मिल रहा, किरदार नहीं मिल रहा है तो क्यों ना राजनीति में जुड़कर देश के लिए अच्छा करने का प्रयास किया जाए 😉 परंतु मुझे मेरे email का कोई जवाब नहीं आया और इस बात को मैं भूल गई। जब मेरा Twitter उड़ा था तब भी मैंने Amit Shah जी के office को email भेजा था। उसका भी मुझे कोई जवाब नहीं मिला🤪
जवाब न मिलने की वजह से मैंने BJP की बुराई करना ऐसी सोच का समर्थन कभी नहीं किया क्योंकि मुझे मोदी जी का देश चलाने का रवैया सही लगा। अब ये उनका निजी फ़ैसला था या उनके pass मेरा email नीचे दर्जे के employees ने पहुँचाया ही नहीं, मुझे नहीं पता परंतु आज अब अगर मैं एक IT cell के ऊपर अपने विचार रख रही हूँ तो इसलिए क्योंकि जानबूच कर एक IT cell मेरे पीछे पड़ी हुई है जो एक नक़ली narrative को फैलाकर मेरे अस्तित्व के ऊपर attack कर रखी है 🤨 Bharath ke अंदर सबसे प्रसिद्ध IT cell तो BJP की है तो इसलिए BJP के IT cell का नाम लेना बनता है😂 अब सच क्या है ये तो वो जानते हैं परंतु मुझे अपना सच रखने का अपना पक्ष रखने का हक़ है।
साथ में इतना कहना है कि मैंने एक video बनाया था #MissionKali के लिए जो उनके channel पर telecast होने वाला था और इस video के अंदर मैंने इंफॉर्मेशन share करी थी कि कैसे दक्षिण भारत में काफ़ी सरकारी लोग अपने office का दुरुपयोग करके धर्म परिवर्तन करते हैं दलित का ईसाई धर्म में। साथ में Bharat Sarkar जो पद्मश्री देती है उसके पीछे भी एक अलग ही कहानी है। अब ये video बनाने के लिए मैंने मामूली सा 20 हज़ार charge किया था क्योंकि ये video धर्म के ऊपर था परंतु ये कोई दूसरे channel के लिए था तो मैंने इसे free में करना सही नहीं समझा। अब यह इंफोर्मेशन बाहर रखकर अब B grade TROLLS को कहना चाहती हूँ कि इसके ऊपर जाँच पड़ताल करो शायद PER DAY का पैसा बढ़ जाए 😂
#payalrohatgi
आपने B grade actors के बारे में सुना होगा, आप लोगों ने B grade हिन्दुओं के बारे में सुना होगा मगर क्या आपने B grade activist के बारे में सुना है ??? B grade activist वो है जो अपने दिमाग़ के अनुसार नहीं बल्कि WhatsApp Forward द्वारा मुद्दों के साथ खड़े रहते हैं और इनमें से एक B grade activist है #LeherSethi जिसने मेरे ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है कि मैं मुस्लिम औरतों के ख़िलाफ़ नफ़रत फेलाती हूँ।
ऐसे दिमाग़ से कम activist को मैं इतना ही कहना चाहती हूँ कि Switzerland के अंदर muslim औरतें हिजाब नहीं पहन सकतीं और पुरुष तो हिजाब पहनते ही नहीं है तो ये क़ानून Switzerland ke अंदर पास हुआ है जिसकी इन्फ़ॉर्मेशन मुझे एक public domain से मिली और अगर अब ये इंफॉर्मेशन पढ़कर अगर मैं इसके ऊपर video बनाती हूँ तो मेरे पर इल्ज़ाम मत लगाना कि मैं muslim औरत के ख़िलाफ़ नफ़रत फैला रही हूँ ग़लत है।
जब मैंने Safoora Zagar की pregnancy के ऊपर अपनी राय रखी जो pregnancy का इस्तेमाल किया जा रहा था bail लेने में तो मेरे पे आरोप लगाया गया कि मैं नफ़रत फैला रही हूँ muslim औरतों के ख़िलाफ़ जो बहुत ज़्यादा हस्याजनक था क्योंकि औरत ही pregnant हो सकती हैं मर्द नहीं। अब हम सबको पता चला है कि कैसे US के दंगों में Trump को बरी कर दिया गया है जो दर्शाता है कि Trump के ख़िलाफ़ एक fake narrative चलाया जाता था कि उसकी वजह से अमेरिका में दंगे हुए वो एक साज़िश थी। तो ऐसे B grade एक्टिविस्ट को मैं कहना चाहती हूँ कि अपने दिमाग़ का प्रयोग करे WhatsApp forward से मुद्दों के साथ जुड़े नहीं क्योंकि ये उनकी अक्षमता दिखाता है क्षमता नहीं 🙏
#PayalRohatgi
मुझ पर आरोप है कि मैं बोत से ज़्यादा successful लोगों के ऊपर वीडियोस बनाती हूँ इस आरोप का मैं justification दे रही हूँ क्योंकि मुझे आदत है अपनी राय रखने का बहुत सारे मुद्दों के ऊपर जो मुद्दे मेरे साथ जुड़े हुए भी नहीं होते है परंतु ये मुद्दा तो मेरे साथ जुड़ा हुआ है इसलिए राय तो बनती है और राय ये हैं मुझसे ज़्यादा successful लोग अगर उस मुद्दे से जुड़े हुए हैं जो मुद्दा मेरे देश हित में नहीं जा रहा, धर्म के हित में नहीं जा रहा और मेरे अस्तित्व पर निशाना कर रहा है तो मैं उस मुद्दे के ऊपर मैं अपनी राय रखूंगी और अपनी सोच रखकर लोगों को जागृत करने का प्रयास करूँगी 🙏
Sushant मामले पर मेरी राय से बहुत सारे लोगों को तक़लीफ हुई परंतु ये बहुत सारे लोग वास्तविकता में sushant के दोस्त थे और उनकी चुप्पी से मुझे बोहोत ज़्यादा निराशा हुई इसलिए उन पर video मैंने बनाए।
आशा करती हूँ trolls को मेरी भाषा समझ आ गई 🙏 सत्यमेव जयते 🙏 #payalrohatgi
बस इतना ही कहना है कि कुछ चीज़ें आँखों के सामने दिखाई दी जाती है और वो है कि bigboss show ख़त्म हुआ है और अब हम देख रहे हैं कि SSR के fans फिर से ऐसे SSR के न्याय की माँग रख रहे हैं क्योंकि शायद bigboss वो देख रहे थे और bigboss ख़त्म होने के बाद अब वो फिर से न्याय की माँग को रख रहे है।अच्छी बात है क्योंकि ऐसे SSR को न्याय मिलना चाहिए था क्योंकि उसकी मौत काफ़ी गड़े मुर्दों को उखाड़ गई bollywood के अंदर के drugs का पर्दाफ़ाश कर गई जो ज़रूरी भी था क्योंकि नौजवानों को नशे से दूर रखना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है।
अब NCP की chargesheet भी आ गई है और आशा करती हूँ कि CBI का बयान भी आ जाए sushant के निधन के ऊपर क्योंकी जो mediawale sushant के न्याय की माँग कर रहे थे वो ही mediawale bigboss के अंदर जाकर contestant से सवाल जवाब कर रहे थे 🤣 परंतु उन पे इल्ज़ाम नहीं लगा कि वो बिक गए क्यूंकि वो तो है ही थाली के बैगन 😉 Payal पर लगा इल्ज़ाम जब पहेले bigboss ke एपिसोड्स के ऊपर मैंने review देना शुरू किया 🤪
अच्छा है trolls ने मेरी अंतरात्मा को जगाकर मेरे से SSR के नाम से reviews देना बंद करवा दी क्योंकि show के अंदर जो कंटेस्टेंट्स गए उनके ऊपर मेरी राय देना FREE में नहीं बनता था।मैंने ये season देखाना शुरू किया था और इसलिए ये mediawala episode देख यह बात अब सबके सामने रख रही हूँ। अब big boss ख़त्म तो हम शायद ऐसे media को फिर से SSR के ऊपर बात करते देख सकेंगे और शायद SSR को न्याय ज़रूर मिलेगा 🙏
#PayalRohatgi #happywomansday #veenarohatgi
जो डॉक्टर होता है वो अपनी डिग्री की वजह से डॉक्टर बनता है मगर मैंने देखा है कि गुजरात के अंदर काफ़ी डॉक्टर समझते हैं कि उनसे उनकी QUALIFICATIONS नहीं पूछी जाएगी अगर वो मोदी जी के साथ फोटोग्राफ शेयर करेंगे। ये कहाँ का रवैया है ?? मोदी जी की फोटोग्राफ रखने का मतलब ये तो नहीं क्या आप professional नहीं होंगे अपने मरीज़ों के साथ ??? मोदी जी की तो फ़ोटोग्राफ़ नित्यानंद के साथ भी हैं, मोदी जी की फोटोग्राफ तो आसाराम के साथ भी है, मोदी जी की फोटोग्राफ तो दीप सिंधू के साथ भी है, मगर इसका मतलब ये नहीं कि वो लोगों को उनकी जो गलतियाँ हे उनके लिए सज़ा नहीं मिलती।
मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री है तो उनकी फ़ोटो काफ़ी लोगों के साथ खींची गई होगी उनके जीवन क़र्म में क्योंकि एक मनुष्य अपने जीवन में अनगिनत लोगों को मिलता है और आज के social media के ज़माने में हर मुलाक़ात एक photo का ज़रिया बनती है तो Gujarat के मरीज़ों के लिए यह video है जो बहकाये जाते हैं Modi जी के फोटोग्राफ से Gujarat के doctors द्वारा क्योंकि ये कोई qualification certificate नहीं है Dr. बनने का।
जनहित में ये video जारी किया गया है 🙏
#PayalRohatgi
Be excited about the next chapter of your life as You are the Author ❤️ – Payal Rohatgi
#payalrohatgi #vocalforlocal
Once U Make A Decision, The Universe Conspires To Make It Happen ❤️ – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
Stop being afraid of what might go wrong & think of what could go right 🥰 – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal