#Repost @sangramsingh_wrestler with @get_repost
・・・
Women h to Men h🙏
#happyinternationalwomensday
#womensday
#mondaymotivation
#Sangramsingh
मैं एक इंसान हूँ अन्ध्भक्त नहीं। मेरी एक विचारधारा है और ये विचारधारा समय के साथ बदल सकती है।ये कहते हुए मैं इतना कहना चाहती हूँ कि Sachin Vaze मुंबई police का officer जिसे suspend कर दिया गया उसको एक ईमानदार officer कहने वाले शिवसेना के Sanjay Raut को अब झटका लगेगा क्योंकि Sachin Vaze ने क़बूल किया है कि शिवसेना के नेता ने कहा था Mukesh Ambani के घर के सामने वो गाड़ी रखने के लिए जिस गाड़ी के अंदर एक्सप्लोसिव थे।
Param Singh Dahiya जो पूर्व मुंबई के police commissioner थे उनका तबादला कर दिया गया है।उनके बारे में मैंने पहले सुना था जब साधवी प्रग्या case की जानकारी में ले रही थी फिर सुना जब sushant singh मामले में उन्होंने कहा कि sushant ke नक़ली fan accounts बनाए जा रहे हैं लोगों को गुमराह करने के लिए और मुंबई police को बदनाम करने के लिए और फिर मैंने Paramsingh का नाम सुना जब Arnab को गिरफ़्तार कर दिया गया और आख़िर में मैंने उसका नाम सुना जब delhi की कोई wannabe activist मुझे jail भेजने के चक्कर में उन्हें email भेज रही थी।
सभी को अपने कर्मों की सज़ा मिलती है चाहे वो left gang का हो, right gang का हो।इसलिए अच्छे कर्म करो अगर आपको लगता है आपके अंतरात्मा में कोई बदलाव आया है जिसकी वजह से आपके विचार बदल गए हैं तो उन विचारों को लोगों के सामने प्रकट करे क्यूँकि अहंकार की वजह से झूठ के साथ खड़े रहना ये सही नहीं है 🙏
#payalrohatgi
आप सब को पता होगा कि कैसे NIA NOT MUMBAI POLICE ने Sachin Vaze को गिरफ़्तार किया है Scorpio गाड़ी के मामले में जिस गाड़ी में explosives थे क्यूँकि वो मुकेश अंबानी के घर के सामने पाई गई । sach क्या है ये तो samay बताएगा परन्तु मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ कि मुझे लगता है कि कहीं न कहीं बहुत सारे लोग प्यादा बन जाते हैं बड़े लोगों की साज़िश में चाहे वो Payal हो, चाहे Kangana हो, चाहे वो Arnab हो क्योंकि ये जो चक्रव्यू होता है यह अच्छे अच्छों के होश उड़ा देता है।
अब हम सबको पता है कि zomato के delivery guy के ऊपर चर्चा हो रही है और बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि national commission of men बनना चाहिए क्योंकि Kamaraj की naukri चली गई और ये ग़लत है और मैं भी इससे सहमति रखती हूँ परंतु कुछ rightwingers अब case दर्ज कर रहे हैं वो feminist influencer के ख़िलाफ़। उसके YouTube और Instagram को ban करने की माँग रख रहे हैं 🙄 rightwingers काफ़ी बेवक़ूफ़ी कर रहे है क्योंकि ये करके तो वो उस औरत को publicity दे रहे हैं जो उसे चाहिए😹
वो औरत ना #ViratKohli हे ना Anushka Sharma तो उसके ख़िलाफ़ case करके अगर किसी को फ़ायदा होने वाला है तो वो औरत को फ़ायदा होने वाला है। शायद उसने ये कॉन्ट्रोवर्सी उसी कारण करी, free food का ऐंगल भी नहीं था 🤣 क्या पता 😜 इतना ही कहना है कि वो इतने पैसे भी नहीं कमा रही है जितने पैसे का झूठा उदाहरण दिया जाता है social media पे कि ViratKohli कमाता है तो ये timepass करने के बजाय National Commission of Men की माँग पर सही तरीक़े से आवाज़ उठाए right wingers 😹
#payalrohatgi
#SonuSood की एक बहुत ही अच्छी छवि है कि वो लोगों की मदद करते हैं और उन्होंने गरीबों की मदद करी है और उसकी footage सबने देखी है मीडिया द्वारा।इतना कुछ करने के बाद करोना कॉल में भी उन्हें पद्मश्री नहीं दिया गया केन्द्रीय सरकार द्वारा तो शायद कहीं ना कहीं एक निराशा ज़रूर होगी उनके अंदर क्योंकि मुझे लगता है कि Sonu Sood अजित को अपने रोज़गार के लिए भी चिंता नहीं करनी पड़ती क्योंकि अब वो काफ़ी प्रसिद्ध हो गए हैं एक हीरो की तरह क्योंकि पहले उनकी छवि villain की थी जो अब उनके उदार दिल वाले स्वभाव से बदल गई है।
इसकी वजह से उनको bollywood भी बहुत काम दे रहा है और Kangana से जबसे उनकी लड़ाई हुई उसके बाद उनको ओर भी काम मिल रहा है। तो फिर समझ नहीं आया कि क्यों उन्होंने महाशिवरात्रि के पावन त्योहार पर भगवान शिव को निशाना बनाते हुए tweet किया के हमें भगवान शिव जी की फोटोग्राफ forward करने से बेहतर लोगों की मदद करनी चाहिए। क्या कभी इन्होंने कोई और त्योहार के ऊपर अपनी ऐसी राय दी है जहाँ पर बकरी को काटा जाता हूँ ??
क़त्ल करना तो photo forward करने से बोहोत ज़्यादा दर्दनाक घटना है परंतु शायद तभी उन्हें ज़रूरत नहीं पड़ती होगी अपनी राय देने की मगर अभी अपनी राय देना जब महाशिवरात्रि का पावन त्योहार है शायद ज़रूरी था 🤣 उन्हें लगा होगा कि वो sanatana dharm को निशाना बनाएँगे तो केंद्रीय Sarkar को समझ आ जाएगा के वो अपना प्रतिशोध जता रहे हैं वो केन्द्रीय सरकार की तरफ़ जिसकी छवि sanatana dharm से ज़्यादा जुड़ी हुई है। परंतु यहाँ पर Sonu Sood अपना ही नुक़सान कर रहे हैं क्योंकि सनातनी उसके ख़िलाफ़ हो गए ये tweet देखकर जो बोहोत ज़्यादा illogical लगा 🙏
कुछ दिन पहले हम सबने देखा कि कैसे #MeghanMarkle ने अपनी सास की बुराई करी Oprah की शो के अंदर। बोहोत लोगों ने इंतज़ाम लगाया कि उसको पैसे दिए गए ऐसी इंटरव्यू करने के लिए परंतु इस इंतज़ाम के ऊपर #MeghanMarkle ने कोई सफ़ाई नहीं दी, न कोई केस दर्ज किया मगर #PierMorgan के इंतज़ाम के ऊपर उसने उसके ऊपर केस दर्ज किया। Morgan का इंतज़ाम था कि Meghan झूठ बोल रही है अपने आत्महत्या वाले विचारों के बारे में और इसके लिए उसे उनके शो से भी चैनल के लोगों ने निकाल दिया या उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है ? सच क्या है पता नहीं परंतु अब वो उस show के host नहीं है जिस show में उन्होंने ये ख़ुलासे किए और उनके ऊपर Megan ने case भी दर्ज कर दिया।
मेरा सिर्फ़ इतना ही कहना है विदेशी feminist Megan को की अगर उसके चरित्र की बात हो रही है और वो ये बताना चाहती है कि वो जो बोल रही है वो सच है तो फिर वो ये भी हमें बताएँ कि क्या उसे पैसे दिए गए interview करने के लिए क्योंकि ये interview काफ़ी चर्चित थी और बहुत सारे लोगों ने इस interview को देखा।Feminist हर वक़्त victim card खेलती है, कभी प्रेगनेंसी का, कभी औरत होने का और इस बार मुझे लगता है racism के ऊपर victim card खेल रही है इसलिए Morgan के इल्ज़ाम की तहक़ीक़ात होनी चाहिए। साथ साथ में Megan को अपना बयान भी रखना चाहिए कि ये पैसे वाले इल्ज़ाम पर क्योंकि feminist अपने पति को अपने से नीचे समझना चाहती है और ये मुझे ग़लत लगता है। दोनों में समानता यही मेरी सोच है 🙏 #PayalRohatgi
आज मैं आपके साथ बात करने वाली हूँ क्यूँ कैसे Zeenat Aman को Sanjay Khan ने इतना पीटा था कि आज तक उनकी आँखें पहले जैसी नहीं हो पाई। ये इस कारण वर्ष था क्योंकि Zeenat Aman Sanjay Khan की फ़िल्म Abdullah की shooting ख़त्म नहीं कर रही थी।वो Sanjay Khan जिससे Zeenat ने शादी करी थी और Sanjay Khan की दूसरी बीवी बन गयी थी। परंतु एक साल में ही इनकी शादी टूट गई और Sanjay Khan ने Zeenat Aman को तब मुम्बई के एक hotel में इतना पीटा कि उसका जबड़ा टूट गया और उसकी आँखें आज तक पहली जैसी नहीं हुई।
ये घटना सब अतिथि के सामने हुई, मीडिया वालों के सामने हुई और #SusanneKhan की माँ के सामने हुई वो सुज़ैन ख़ान जो अपने आप को strong औरत कहती है और कंगना पर अटैक करते हुए कहती है कि कंगना फेक है। क्या ये सुज़ैन ख़ान ने कभी ख़ुद इस मुद्दे के ऊपर बात करी है क्योंकि ये मुद्दा उसके परिवार से जुड़ा हुआ है ? क्या फ़राह ख़ान अली ने कभी इस मुद्दे के ऊपर ट्वीट किया है क्योंकि अगर ये औरते ये कह सकती है कि Kangana झूठी है तो क्या ये औरतें अपनी माँ के ऊपर बातचीत कर सकती है कि कैसे उनकी माँ ने अपनी आँखों के सामने एक दूसरी औरत को पीटते हुए देखा और वो हैवान उनका पिता था ?
ये घटना हुई उस ज़माने में जिस ज़माने में कोई social media नहीं था उसका मतलब है नहीं कि हम इसके ऊपर चर्चा नहीं करे क्योंकि ये बोहोत ही ज़्यादा दर्दनाक वाक़या था जो Zeenat जी के साथ हुआ और ज़िंदगी भर वो भूला नहीं पाएगी कि कैसे एक पुरुष में उसका चेहरा बिगाड़ दिया और उसे jail की सलाखें नहीं मिली।अगर विदेश में किसी पुरुष ने ऐसा किया होता एक महिला के साथ तो वो सालों तक jail में सड़ रहा होता। परंतु Bharat के अंदर law suits लगाना इतना आसान नहीं है और जिस ज़माने में यह घटना हुई उस ज़माने में social media भी नहीं था।
जब ये औरतें Sussanne और Farah Ali Kangana पर निशाना साध उसे नक़ली ठहराती है तो मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ इन्हें के पहले आप अपने घर ke इतिहास के ऊपर बात करो और फिर जाके भारत के इतिहास के ऊपर टिप्पणी देना शुरू करना 🙏
#payalrohatgi
अगर कंगना रनावत के ऊपर आरोप लगा है कि वो सुशांत सिंह राजपूत निधन के बाद एक मरे हुए इंसान का उपयोग कर रही थी न्यूज़ में आने के लिए तो फिर मैं इतना ही कहना चाहती हूँ कि आज की तारीख़ में महाराष्ट्र के मिनिस्टर क्या कर रहे है ??? क्या वो न्यूज़ में आने के लिए ये कह रहे है कि सुशांत सिंह राजपूत का क़त्ल हुआ या वो सच कह रहे हैं क्योंकि वो CBI से बड़े नहीं है परंतु वो मिनिस्टर हैं वो सरकार से है जिस सरकार ने पहले सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक आत्महत्या कहकर रफ़ा दफ़ा कर दिया था।
ये सवाल रखा जा रहा है feminists के सामने जो हर वक़्त कहते हैं कि वो सच्चाई के साथ खड़े हैं परंतु मुझे लगता है कि वो एक agenda के साथ खड़े रहते हैं और मुद्दे को समझे बिना सिर्फ़ Modi विरोधी या bollywood में काम पाने के चक्कर में सच बात नहीं कहते है।
Feminists को शायद बुरा लग रहा होगा कि कैसे Rakhi Sawant की ज़िंदगी के ऊपर Javed Akhtar biopic बनाने का सोच रहे हैं। Sawant जो मेरी दोस्त नहीं है क्योंकि उसने जिस प्रकार से मुझे गालियां दीं वो कोई दोस्त नहीं दे सकता परंतु क्योंकि मेरी उससे कोई निजी दुश्मनी नहीं है यहाँ पर feminists का उदाहरण देते हुए कहना चाहती हूँ Sawant को उन्होंने बुरा भला कहा जब MeToo movement में Tanusree में Nana Patekar के ऊपर आरोप लगाया कि वो ग़लत व्यवहार कर रहा था उनके साथ परंतु Rakhi ने Tanushree के इल्ज़ामों को ग़लत कहा।
वो ही Rakhi के ज़िंदगी पर feminist के चहेते Javed Akhtar biopic बना रहे हैं तो ये देख उन्हें काफ़ी मिर्ची लगी होगी 😈
#PayalRohatgi
मुझे लगता है कि बोहोत बार controversy create करी जाती है सुर्ख़ियों में फ़िल्म या web-series को लाने के लिए। सुर्ख़ीयों में लाने के लिए ये PR वाले करते हैं जो इन निर्माता-निर्देशक के लिए काम करते हैं।हम सब को पता है कि कैसे दो बहने आलिया भट्ट और पूजा भट्ट दोनों की फ़िल्म और वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली है।आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ का नाम बदलने का controversy हो रहा है कांग्रेस के एक MLA अमीन पटेल द्वारा महाराष्ट्र assembly के अंदर। दूसरी ओर Alia Bhatt ख़ुद महाशिवरात्रि के पावन त्योहार पर मंदिर जाती है और इसकी PR activity होती है क्योंकि सबको पता हे कि आज के दौर में क्या करके आप सनातनी लोगों का सहयोग पा सकते हो।मगर क्या ये जो इनकी intention है वो सही है क्योंकि मुझे लगता है कि कहीं न कहीं जानबूझ के hinduphobic content को बेचा जाता है अपनी web series को बेचने के लिए और Anushka Sharma ने भी शायद ये जानबूझ के किया क्योंकि कौन उसकी web series bulbul और patalok देखता अगर उसके बारे में चर्चा नहीं होती ???
तो यही मद्देनज़र रखते हुए मैं कहना चाहती हूँ ke Pooja Bhatt जो Modi विरोधी अजेंडा फैलाती है खुलकर उसकी web series के अंदर भी बच्चों के ख़िलाफ़ content है। इसके ख़िलाफ़ आपत्ति जतायी है National Commission Of Child Rights ने ? तो क्या ये लोग जानबूझ के ऐसा content का हिस्सा बनते हैं जो content सुर्ख़ीयों में आएगा क्योंकि वो content controversial है ये मैं जानना चाहती हूँ ???
साथ में Sanjay Leela Bhansali की film Padmavat जब release हुई थी तब उनके ऊपर karnisena ने हमला किया था। क्या ये हमला एक PR activity थी ये मुझे जानना है क्योंकि उस हमले के बाद film चर्चित हुई और film superhit भी हुई।अगर film के अंदर content ख़राब है तो चर्चित होने के बावजूद वो hit नहीं होती मगर सबसे पहले उसे चर्चित करना कॉन्ट्रोवर्सी द्वारा यह PR agent का काम होता है जिसके लिए ये लोग ये सब चीज़ें करते हैं।
ये मेरी राय है आशा करती हूँ आप सब सुनने की क्षमता रखेंगे 🙏
#PayalRohatgi
सबको पता है के Prince Harry जवानी में racist थे और आज की तारीख़ में रंग वाली महिला से शादी करी है उन्होंने।उन्हें प्यार हो गया है सच में या एक यह agenda है परंतु यह शादी Meghan Markle के साथ साबित करती है कि अभी वो racist नहीं है। ये भी दिखाता है कि उनका stand बदल गया।
दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा जो अपनी जवानी में बॉलीवुड में काम पाने के लिए अपने घुटनों तक के ऊपर सफ़ेदी लगाती थी क्योंकि वो गोरा दिखना चाहती थी वो आज की तारीख़ में racism का victim card खेलती है Hollywood में काम पाने के लिए।Priyanka को बॉलीवुड में काम के लिए अपना साँवला होना छुपाना अच्छा लगता था क्योंकि उसे गोरा दिखना था। परंतु वो आज की तारीख़ में Hollywood में काम पाने के लिए कह रही है कि कैसे उसे उसके रंग के आधार पर मतभेद सहना पड़ता हैं। उसने अपना stand बदला 🙏
क्या उसका stand बदलना उसका निजी फ़ैसला था या एक agenda driven फ़ैसला था ये जानना ज़रूरी है ??? Payal ने अपना stand बदला Sushant Singh Rajput मामले में। पहले Payal को email के आधार पर लगा की सुशांत का क़त्ल हुआ फिर महीनों से जो सबूत आए public platforms पर उस कारण अपना stand बदल लिया। पायल को लगा कि सुशांत ने आत्म हत्या करी क्योंकि कोई भी Party का सबूत नहीं था social media पर जहाँ पर वो bollywood के उन लोगों का नाम जोड़ सके सुशांत के मृत्यु से।पायल ने stand बदल दिया क्योंकि Payal समझती है के एक सुलझा हुआ इंसान समय के साथ अपने विचार बदल सकता है। क्या Priyanka Chopra और Prince Harry भी सुलझ गए और उसके कारण उन्होंने अपनी विचारधारा बदली, अपना stand बदला या उनका stand बदलना एक अजेंडे का हिस्सा है ??? पैसे दिए गए racism की कहानी बेचने के लिए hollywood और Royal Family को बदनाम करने के लिए?
कंगना के शादी शूधा पुरुषों के साथ सम्बंध थे तो फिर प्रियंका के भी शादी शूधा पुरुषों के साथ सम्बंध थे🙏
#PayalRohatgi
हम सबको पता है कि कैसे zomato के delivery boy के ऊपर आरोप लगाया गया एक महिला customer द्वारा कि उसने उसका नाक तोड़ा जबकि zomato delivery boy का कहना है कि रास्ते ख़राब होने की वजह से वो late हो गया और उसने late होने कि माफ़ी भी माँगी है। इसके बावजूद महिला ने उनका नाक तोड़ा।अब सच क्या है ये तो हमें छानबीन बताएगी परंतु सिर्फ़ एक तरफ़ा narrative सुनना ग़लत है और National Commision of Men होना चाहिए जहाँ पर पुरुषों की बात सुनने का प्रयास किया जाए और जो सच है वो बाहर आए ना कि एक तरफ़ा कहानी। Bharat के अंदर अगर महिलाओं के लिए National Commision of Women है और जानवरों के लिए भी organisation है तो फिर क्यों ना पुरुषों के लिए भी एक National Commision of Men ??
Sach में अब रंग के आधार पर भेदभाव के ऊपर बोहोत सारी कहानियां सुनने को मिलने वाली है क्योंकि अब Meghan Markle द्वारा racism के ऊपर चर्चा सब खुलकर करेंगे। इनमें से कुछ कहानियाँ सही होगी कुछ कहानियाँ ग़लत क्योंकि feminist हर दम कोई न कोई victim card खेलती है तो ग़लत तरीक़े से पुरुषों को नहीं फँसाया जाए उसके लिए विदेशों में तो मैं नहीं कह सकती परंतु भारत के अंदर एक संस्था होनी चाहिए पुरुषों के लिए।
#PayalRohatgi
होली का पावन त्योहार आने वाला है और हम देखेंगे कि कैसे feminist बात करेंगे की जानवरों के ऊपर rang नहीं डालना चाहिए।उनका चहिता जानवर है कुत्ता नाकि गाय और आज हम कुत्ते के ऊपर बात करेंगे। वो dogs जिनके साथ बहुत ही ज़्यादा भद्दा व्यवहार किया एक minority काम के पुरुष ने।उसका नाम था Ahmed Shahi ये ख़बर मैंने पढ़ी #midday के अंदर और अब मैं चाहती हूँ की feminists इस पुरुष के ऊपर अपनी टिप्पणी दे जिसने कुत्तों का बलात्कार किया और अब हिरासत में है।
क्या इस मुद्दे के ऊपर Parineeti Chopra बोलेंगी क्योंकि आजकल वो काफ़ी कुछ बोलने लगी है क्योंकि उनकी picture release होने वाली है। क्या इस मुद्दे के ऊपर ViratKohli बोलेंगे ? क्या इस मुद्दे के ऊपर Varun Dhawan या Alia Bhatt बोलेंगे ??? क्या लगता है आपको 🤪
#payalrohatgi
शिवसेना को दिक़्क़त है की NIA ने मुंबई पुलिस ऑफ़िसर Sachin Vaze को गिरफ़्तार किया।उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने जानबूझ के ये कराया है क्योंकि उन्हें महाराष्ट्र सरकार गिरानी है तो मैं इतना ही कहना चाहती हूँ इन लोगों ने ये आरोप सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु के बाद CBI की माँग रखने वालों पर भी लगाया था ये कहकर की हम लोग CBI की माँग इसलिए रख रहे है क्योंकि हमें महाराष्ट्र की सरकार गिरानी है और हम BJP के लोग है। जबकि आज की तारीख़ में मैंने तो अपना बयान बदल दिया है कि शायद मुझे लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या करी मगर ये आत्महत्या एक साज़िश थी और इस साज़िश के पीछे जो सच था वो सब अब हम सब ने public platform पर देखे हैं।
मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ कि अगर Sachin Tendulkar, Lata Mangeshkar, Virat Kohli के tweets के ऊपर शिवसेना comment कर सकती है की आप इनकी जाँच करे क्योंकि उन्हें लगता है कि ये लोगों ने tweet किये होंगे भाजपा के कहने की वजह से तो आज की तारीख़ में अगर Sachin Vaze से जुड़ी हुई गाड़ी Mukesh Ambani के घर के पास पाई जाती है जिसमें एक्सप्लोसिव है तो फिर उसकी कार्रवाही क्यों नहीं होगी ??? जब Arnab को गिरफ़्तार कर लिया जा सकता है दो साल पुराने case के सिलसिले में और आठ दिनों के लिए jail में डाल दिया जा सकता है तो फिर क्यों नहीं Sachin Vaze के ऊपर कार्रवाई हो ??? Kangana का घर भी BMC ने तोड़ दिया था और वो ग़लत था ये बात में court में साबित हुआ मगर BMC ने किया। तो अगर आज की तारीख़ में Sachin Vaze जाँच पड़ताल हो रही है तो ये होने दो ।BMC आज की तारीख़ में कह रहा है कि उसने FIR दर्ज कर रही है गोबर के ख़िलाफ़ क्योंकि covid positive थी और उसके बावजूद shoot पर गई 🤪
मुझे तो लगता है जिन लोगों को मैं और Kangana target करते हैं उन सब को बड़ा बनाने के पीछे बहुत सारे लोग रात दिन मेहनत करते हैं 🤪
यही सच्चाई है 😂 #payalrohatgi
हम सब को पता चला के Kamaraj के साथ कुछ ग़लत हुआ जब हमने Kamaraj का video देखा social media पर जहाँ पार वो रो कर कह रहे थे कि कैसे वो अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य हैं और उनके साथ जो हो रहा है वो ग़लत हो रहा है। इंसानियत के नाते कुछ feminist ने उन्हें support भी किया और अब पता चला है कि FIR दर्ज हुई है influencer feminist के ख़िलाफ़ जो सही क़दम है क्योंकि अगर उसने free के खाने के चक्कर में या news में आने के लिए के लिए एक पुरुष की ज़िंदगी बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा है तो यह ग़लत है मैं मानती हूँ कि पुरुषों को पुरुष होने की वजह से अन्याय नहीं sehen करना चाहिए।
विदेशी feminist के ख़िलाफ़ भी royal family ने case दर्ज किया है जहाँ पर उसके ऊपर आरोप है कि वो royal staff को bully करती थी। अब सच क्या है ये तो समय बताएगा मगर royal family को भी सच रखने का हक़ है जिस प्रकार से पुरुषों को अपना सच रखने का हक़ होना चाहिए।
दूसरी ओर UK में हो रहे racism वाले आरोप पर Priyanka Chopra और Meghan Markle द्वारा खुलासे पर उसका अंजाम हम Bharat के राज्यसभा में देख रहे हैं जहाँ par इसके ऊपर चर्चा हो रही है क्योंकि UK में Bharat के किसानों के ऊपर चर्चा होती है UK में। जब आप कर सकते हो तो हम भी कर सकते हैं क्योंकि जब Rihanna Bharat के किसानो के ऊपर बोल सकती है तो हम भी UK के अंदर होने वाले racism के ऊपर बोल सकते है 😈
Sharad Pawar ने बोला होगा 🤣🤣🤣 #PayalRohatgi
#Rightwinger हैं कोई #AbhijitIyerMitra करके वो मुझे target कर रहा था इसलिए मैंने उसका profile check किया।Profile check करने पर मुझे इतना पता चला कि वो Prince Harry का एक video share कर रहा था जिस में कहा गया था कि Prince Harry अपनी जवानी में RACIST था और रंग के आधार पर मतभेद करता था और काफ़ी ग़लत चीज़ें भी करता था। अब उसका इस तरह से अपनी बीवी का पप्पू बन जाना जो बीवी feminist है racism का काफ़ी card खेलती है मुझे उथला लगता है।
Racism का विचार Prince Harry का कितना नक़ली या असली है यह समय बताएगा 🙏
#payalrohatgi
Aamir Khan जी के ऊपर KRK जिसका पूरा नाम है Kamaal R Khan उसने आरोप लगाया था कि कैसे उसका Twitter account Aamir Khan के contacts की वजह से suspend कर दिया गया जो हुआ था कुछ एक दो साल पहले।परंतु आज Aamir Khan जब ख़ुद social media QUIT करते हैं ये कह कर कि उन्हें अब ये माध्यम पसंद नहीं है तो यह दर्शाता है कि Aamir Khan को कोई लगाव नहीं है social media से ना उनके pass कोई शक्ति थी किसी और का account suspend करवाने कि।उनके ऊपर बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाए गए।
Aamir Khan अपनी पिक्चरों की कामयाबी का ओहदा awards मिलने से तय नहीं करते हैं।उन्हें पता है कि उनकी picture कितनी क़ामयाब है जब वो picture box office पे उतना पैसा बनाती है। जो इन्सान की film दंगल को National Award नहीं मिला परंतु Akshay Kumar की Rustam को मिला उसे उससे फ़र्क नहीं पड़ा तभी जब कि वो फ़ैसला ग़लत था। आज वो ही इंसान social media छोड़कर ये साबित कर रहा है कि उसने कभी भी किसी का account suspend नहीं कर वाया होगा जैसे KRK जैसे लोगों ने कहा।
#payalrohatgi
भारत की feminist को भारत में facism दिखाई देता जाता है परंतु यही feminist को म्यान्मार के अंदर हो रहे fascism के ऊपर बातचीत नहीं करनी।US के अंदर अगर एक coloured इंसान की मौत हो जाती है वहाँ के police द्वारा तो पूरी दुनिया उसके ऊपर चर्चा करनी है और Bharat के feminist तो मुद्दे को इतना बड़ा बना देते हैं जैसे के उनको बहुत ज़्यादा दुःख हुआ हो ये घटना से। अगर वो इतने ही सच्चे हैं तो उनको म्यान्मार के अंदर हो रहे अत्याचार से क्यों नहीं परेशानी हो रही क्योंकि यहाँ तो अनगिनत लोगों की जान जा रही है जो सरकार का विरोध कर रहे हैं।
भारत के अंदर किसानों की आढ में, मुसलमानों की आढ में, सरकार का विरोध करती हुई feminist आज Myanmar के अंदर हो रहे अत्याचार पर कुछ नहीं बोल रही ये। हैं इनका दोगलापण 🙏
#PayalRohatgi #Repost @mandipmewadaphotography with @get_repost
・・・
“I want people to see the dress, but focus on the woman.”
Actress – @payalrohatgi
Keep all your battles outside these gates, for if you try to bring them in… it’s WAR – copied from @sushmitasen47 #payalrohatgi #vocalforlocal
Be proud of how you’ve been handling these last few months. The silent battles you’ve fought, the moments u had to humble yourself, the times you’ve wiped your own tears. Celebrate your strength ❤️ – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
सुनने में आया है कि मुस्लिम क़ौम से जुड़ी हुई हूँ गोबर Khan जिसके साथ मेरा छत्तीस का आंकड़ा है क्योंकि उसने मेरी बात को Misquote करते हुए कहा था जब मैं Article 370 को निकालने की बात कर रही थी ये कहकर कि मैं Kashmiri Muslims का क़त्ल करने को कह रही हूँ।
यह एक नक़ली narrative था क्योंकि मेरा कहना था कि kashmiri मुसलमानों को kashmir से EVICT करना चाहिए जो एक शब्द है जिसका प्रयोग रियालिटी shows में ज़्यादा होता है और reality show winner को तो इसका पता होना चाहिए 🤪 मेरे बात को मोड़ तोड़कर लोगों के सामने रखकर sympathy लेना यही इन feminists का mode of operation भी है और बहुत शर्मनाक बात है कि ये औरत जो अपने आपको fashionable, educated कहती है वो Tablighi Jamaat वाली सोच रखती है 🙏
#payalrohatgi
Don’t let people that don’t matter too much, matter too much ❤️ – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
सबने सुना होगा कि कैसे social media पर बहुत सारी speculations है कि Asaram baapu निर्दोष हैं जिनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की के साथ ग़लत व्यवहार किया। हाल में ही हमने देखा कि कैसे zomato delivery guy के ऊपर आरोप लगाया गया कि उसने एक महिला का नाक तोड़ा जबकि उस पुरुष का कहना था कि उसे वो महिला फँसा रही थी।
आज मैं आपके साथ share करना चाहती हूँ #VishnuTiwari कि कहानी। Vishnu 20 साल से jail की काल कोठरी में थे और आज जब वो रिहा हुए तब Allahabad हाईकोर्ट में सुनवाई दी कि उन्हें एक फ़र्ज़ी case में फंसाकर उनके साथ ग़लत किया गया।उनके ऊपर इल्ज़ाम थे कि उन्होंने पाँच महीने की गर्भवती औरत का बलात्कार किया जबकि medical एग्जामिनेशन में पता चला के औरत के साथ उनके कोई भी शारीरिक संबंध का सबूत नहीं था।दोनों के बीच में ज़मीन का कोई मामला था जिसकी वजह से औरत ने इनके ऊपर बेबुनियाद और नक़ली इल्ज़ाम लगाए। शर्मनाक बात है के एक पुरुष को उसके पुरुष होने की वजह से बीस साल काल कोठरी में बिताने पड़े और इन बीस सालों में उनके माता-पिता और भाई का देहान्त हो गया।आज जब वो रिहा तो हो गए लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि वो अपना रोज़गार कैसे कमाया ??? इस प्रकार की क़ानूनी व्यवस्था जहाँ पर एक बेगुनाह आदमी को २० साल की सज़ा दे दी जाती है दिखाता है कि कहीं न कहीं यह क़ानूनी व्यवस्था में बदलाव लाने की आवश्यकता है।
जब हम जैसे पढ़े लिखे लोग क़ानून के दाँव पेंच में फँस जाते हैं जहाँ पर मुझे भी jail जाना पड़ा 30 घंटों के लिए जब मैंने एक video बनाया जिस video से कोई भी सामाजिक दंगा नहीं हुआ परंतु ये आरोप लगाकर मुझे jail भेज दिया गया तो ग़रीब अनपढ़ इंसान के साथ तो बोहोत कुछ ग़लत हो सकता है। ये मद्देनज़र रखते हुए मैं चाहती हूँ की केंद्रीय सरकार National Commission of Men की माँग पूरी करे 🙏
#PayalRohatgi
सबने सुना होगा कि कैसे social media पर बहुत सारी speculations है कि Asaram baapu निर्दोष हैं जिनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की के साथ ग़लत व्यवहार किया। हाल में ही हमने देखा कि कैसे zomato delivery guy के ऊपर आरोप लगाया गया कि उसने एक महिला का नाक तोड़ा जबकि उस पुरुष का कहना था कि उसे वो महिला फँसा रही थी।
आज मैं आपके साथ share करना चाहती हूँ #VishnuTiwari कि कहानी। Vishnu 20 साल से jail की काल कोठरी में थे और आज जब वो रिहा हुए तब Allahabad हाईकोर्ट में सुनवाई दी कि उन्हें एक फ़र्ज़ी case में फंसाकर उनके साथ ग़लत किया गया।उनके ऊपर इल्ज़ाम थे कि उन्होंने पाँच महीने की गर्भवती औरत का बलात्कार किया जबकि medical एग्जामिनेशन में पता चला के औरत के साथ उनके कोई भी शारीरिक संबंध का सबूत नहीं था।दोनों के बीच में ज़मीन का कोई मामला था जिसकी वजह से औरत ने इनके ऊपर बेबुनियाद और नक़ली इल्ज़ाम लगाए। शर्मनाक बात है के एक पुरुष को उसके पुरुष होने की वजह से बीस साल काल कोठरी में बिताने पड़े और इन बीस सालों में उनके माता-पिता और भाई का देहान्त हो गया।आज जब वो रिहा तो हो गए लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि वो अपना रोज़गार कैसे कमाया ??? इस प्रकार की क़ानूनी व्यवस्था जहाँ पर एक बेगुनाह आदमी को २० साल की सज़ा दे दी जाती है दिखाता है कि कहीं न कहीं यह क़ानूनी व्यवस्था में बदलाव लाने की आवश्यकता है।
जब हम जैसे पढ़े लिखे लोग क़ानून के दाँव पेंच में फँस जाते हैं जहाँ पर मुझे भी jail जाना पड़ा 30 घंटों के लिए जब मैंने एक video बनाया जिस video से कोई भी सामाजिक दंगा नहीं हुआ परंतु ये आरोप लगाकर मुझे jail भेज दिया गया तो ग़रीब अनपढ़ इंसान के साथ तो बोहोत कुछ ग़लत हो सकता है। ये मद्देनज़र रखते हुए मैं चाहती हूँ की केंद्रीय सरकार National Commission of Men की माँग पूरी करे 🙏
#PayalRohatgi
Karma says: If u feel like u are losing everything, remember that trees lose their leaves every year and still they stand tall. And wait for better days to come 🙏 – Payal Rohatgi #payalrohatgi #vocalforlocal
Why do #sundervanepitome society committee allow staff to work without wearing a mask ? No wonder we have a COVID case in the building 🙏 – Payal Rohatgi @amdavadamc is it OK ? #payalrohatgi #socialawareness #byelaws