Payal Rohatgi Instagram – आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी को मुझे मिलना है क्योंकि मैं उन्हें बताना चाहती हूँ कि मुझ जैसे लोग जो खुलकर Modi जी का समर्थन करते हैं उनके साथ बाक़ी लोग किस प्रकार से षड्यंत्र कर सकते हैं।
ये मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि काफ़ी महीनों से मैं और मेरे परिवार वालों को काफ़ी तक़लीफ सहन करनी पड़ रही है उन लोगों द्वारा जो ख़ुद को Modi जी का क़रीबी कहते हैं।
एक भारतीय नागरिक होने के नाते जिसने अपना मत दिया है Modi जी को मुझे लगता है कि मुझे मेरे प्रधानमंत्री जी से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। और मुझे मीर प्रधानमंत्री को मिलना है एक परिवारिक मामले के लिए। मुझे कृपा बताइए के protocol क्या है प्रधान मंत्री को मिलने के लिए भारत के अंदर ??? #payalrohatgi | Posted on 27/May/2021 06:51:37