Home Actress Payal Rohatgi HD Instagram Photos and Wallpapers May 2021 Payal Rohatgi Instagram - आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी को मुझे मिलना है क्योंकि मैं उन्हें बताना चाहती हूँ कि मुझ जैसे लोग जो खुलकर Modi जी का समर्थन करते हैं उनके साथ बाक़ी लोग किस प्रकार से षड्यंत्र कर सकते हैं। ये मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि काफ़ी महीनों से मैं और मेरे परिवार वालों को काफ़ी तक़लीफ सहन करनी पड़ रही है उन लोगों द्वारा जो ख़ुद को Modi जी का क़रीबी कहते हैं। एक भारतीय नागरिक होने के नाते जिसने अपना मत दिया है Modi जी को मुझे लगता है कि मुझे मेरे प्रधानमंत्री जी से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। और मुझे मीर प्रधानमंत्री को मिलना है एक परिवारिक मामले के लिए। मुझे कृपा बताइए के protocol क्या है प्रधान मंत्री को मिलने के लिए भारत के अंदर ??? #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी को मुझे मिलना है क्योंकि मैं उन्हें बताना चाहती हूँ कि मुझ जैसे लोग जो खुलकर Modi जी का समर्थन करते हैं उनके साथ बाक़ी लोग किस प्रकार से षड्यंत्र कर सकते हैं। ये मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि काफ़ी महीनों से मैं और मेरे परिवार वालों को काफ़ी तक़लीफ सहन करनी पड़ रही है उन लोगों द्वारा जो ख़ुद को Modi जी का क़रीबी कहते हैं। एक भारतीय नागरिक होने के नाते जिसने अपना मत दिया है Modi जी को मुझे लगता है कि मुझे मेरे प्रधानमंत्री जी से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। और मुझे मीर प्रधानमंत्री को मिलना है एक परिवारिक मामले के लिए। मुझे कृपा बताइए के protocol क्या है प्रधान मंत्री को मिलने के लिए भारत के अंदर ??? #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram - आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी को मुझे मिलना है क्योंकि मैं उन्हें बताना चाहती हूँ कि मुझ जैसे लोग जो खुलकर Modi जी का समर्थन करते हैं उनके साथ बाक़ी लोग किस प्रकार से षड्यंत्र कर सकते हैं। ये मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि काफ़ी महीनों से मैं और मेरे परिवार वालों को काफ़ी तक़लीफ सहन करनी पड़ रही है उन लोगों द्वारा जो ख़ुद को Modi जी का क़रीबी कहते हैं। एक भारतीय नागरिक होने के नाते जिसने अपना मत दिया है Modi जी को मुझे लगता है कि मुझे मेरे प्रधानमंत्री जी से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। और मुझे मीर प्रधानमंत्री को मिलना है एक परिवारिक मामले के लिए। मुझे कृपा बताइए के protocol क्या है प्रधान मंत्री को मिलने के लिए भारत के अंदर ??? #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी को मुझे मिलना है क्योंकि मैं उन्हें बताना चाहती हूँ कि मुझ जैसे लोग जो खुलकर Modi जी का समर्थन करते हैं उनके साथ बाक़ी लोग किस प्रकार से षड्यंत्र कर सकते हैं।

ये मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि काफ़ी महीनों से मैं और मेरे परिवार वालों को काफ़ी तक़लीफ सहन करनी पड़ रही है उन लोगों द्वारा जो ख़ुद को Modi जी का क़रीबी कहते हैं।

एक भारतीय नागरिक होने के नाते जिसने अपना मत दिया है Modi जी को मुझे लगता है कि मुझे मेरे प्रधानमंत्री जी से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। और मुझे मीर प्रधानमंत्री को मिलना है एक परिवारिक मामले के लिए। मुझे कृपा बताइए के protocol क्या है प्रधान मंत्री को मिलने के लिए भारत के अंदर ??? #payalrohatgi | Posted on 27/May/2021 06:51:37

Payal Rohatgi Instagram – आज मैं Covid vaccine का पहला dosage लिया। मैंने बहुत प्रयास किया online registration लेने का ख़ुद परंतु मुझसे न हो पाया तो फिर मैंने मेरे relative का सहयोग लिया और उन्होंने कोई IT के professional का सहयोग लेके हमें online registration दिलायी मेरा OTP लेकर।Online registration में मुझे और मेरे भाई को अलग अलग center मिले जहाँ पर मेरा था सरकारी प्राथमिक शाला में और भाई का था सरदारनगर गुजराती स्कूल में। काफ़ी देर line में खड़े होना पड़ा क्योंकि वहाँ पर public figure होने का कोई लाभ नहीं उठा पाई 😂 में ११ बजे line में खड़ी हुई, किसी ने पहचाना नहीं और धूप में number आने के बाद मैं मेरे center गई। 

इतना कह रहा हे ke भारत के अंदर social distancing कभी भी नहीं हो सकता चाहे वो किसान आन्दोलन हो, चाहे vaccine लेने का center हो क्योंकि Bharat के अंदर social distancing एक मज़ाक़ है तो double mask लगाकर मैं line में खड़ी रही। इतना कहना है कि हम free vaccine लेने ke लिए नहीं गए हम जल्द vaccine लेने ke लिए गए क्योंकि वो ज़्यादा माइने रखता है कि सही समय पर vaccine ले लो और vaccine लेने के लिए हमें online registration की आवश्यकता थी 🙏 #payalrohatgi
Payal Rohatgi Instagram – Congress के नेता Milind Deora का कहना है कि 60 साल में congress ने Bharat को बोहोत सारे अस्पताल दिए जिसकी वजह से आज Bharat covid से लड़ सकता है। उन्होंने एक list share करी और उस list में पहले ५ नाम private hospital के थे। AIIMS का नाम छठा था वो जो delhi में है और जिसकी स्थापना 1956 में हुई थी और उसके बाद AIIMS Bhopal स्थापित हुआ 2012 में। 

Milind Deora जैसे congress के neta से इतना पूछना है कि इतने सालों से congress कर क्या रहा था ? सरकारी अस्पताल क्यों नहीं स्थापित किये उन्होंने और 2003 में जब Atal Bihari Vajpayee प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने AIIMS की स्थापना करने का ऐलान किया उन राज्यों में जो राज्यों को backward राज्य कहा जाता है और 2012 में ये सारे AIIMS खुले। 

Congress इतने सालों से क्या कर रहा था ? Private अस्पताल स्थापित ही कर रहा था और आज कह रहा है कि उसने 60 साल से इतना योगदान दिया जिसकी वजह covid महामारी लड़ना आसान हो गया। Milind Deora की पत्नी Karan Johar की अच्छी दोस्त है और वो Party जो Karan Johar की viral हुई उस Party में वो दिखाई दी गई थी जहाँ पर right wing लोगों का कहना था कि drugs का इस्तेमाल किया जा रहा है और उस Party की तहक़ीक़ात भी की गई थी।

#PayalRohatgi

Check out the latest gallery of Payal Rohatgi