Payal Rohatgi Instagram – हमारी society के अंदर काफ़ी दिनों से third floor पर शायद leaking हो रही थी मगर किसी को भी इस बात के लिए मुझसे सम्पर्क नहीं करना था क्योंकि शायद इनको मुझसे बात नहीं करनी है। तो ऐसे बेवकूफ़ लोगों को मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ कि अपने अहंकार की वजह से ये पूरी की पूरी building में आग लगा सकते हैं short circuit करवाकर। अब ये video मेरे संपर्क में कल आया क्यूँ की third floor के owners में अपने बेटे को भेजो हमारे घर पर इस मुद्दे को बताने के लिए। वैसे भी 3 – 4 दिन से manager मेरे संपर्क में आया था क्यूँकि वो मेरी माता जी और नौकर को फ़ोन करके हमारे servant bathroom कि checking करवाना चाहता था।मैंने वो तो सब काम करवाने दिया परंतु उसके बाद कल वो मेरे घर में entry करना चाहते थे और chairman, secretary किसी का कोई संपर्क नहीं है हमारे साथ तो काफ़ी बेवक़ूफ़ी होगी कि कोई काग़ज़ात पर पूरी बात लिखे बिना हम अपना घर तोड़ने दे क्यूँकि बात चित बंध है सब के साथ।
आज काग़ज़ आया chairman कि तरफ़ से तो हमने भी अपने विचार लिखे हैं और काम चालू करने कि अनुमति दी है।मगर एक बात तो पक्की है यह लोग अपने अहंकार में ऐसे मुद्दे पर भी मुझसे बात नहीं करना चाहते थे 🤪 #payalrohatgi | Posted on 01/Jun/2021 15:08:55