Mohena Singh Instagram – कर्मों पर ध्यान दो
शब्दों पर नहीं,
शब्द तो पर्दे होते हैं
और कर्म छुप्ते नहीं ।
जीवन पर ध्यान दो
जीत पर नहीं,
जीत जीवन का भ्रम है
अमर हम होते नहीं।
सेवा पर ध्यान दो
स्वार्थ पर नहीं ,
सेवा से मन एकांत है
स्वार्थ में मन अशांत है ।
सफ़र पर ध्यान दो
मंज़िल पर नहीं
सफ़र ही तो आज है ,
मंज़िल तो गुरु के हाथ है ।
Mks
Location – उत्तराखंड | Posted on 26/Jul/2021 19:14:15