Payal Rohatgi Instagram – हम सब को पता है कि कैसे Swara Bhaskar ने CAA क़ानून का विरोध किया था जो majority से पास हुआ था parliament के अंदर।मगर ये क़ानून भारतीय मुसलमानों के लिए ग़लत क़ानूनन नहीं था मगर ऐसी अफ़वाह फैलायी।Swara Bhaskar ने CAA क़ानून ke ख़िलाफ़ विरोध का समर्थन किया ये कह कर कि ये क़ानून से भारतीय मुसलमान की नागरिकता छीनने वाली है जबकि ये क़ानून Bharat के इस्लामिक पड़ोसी देशों के minority को भारतीय नागरिकता देने वाला क़ानून था ।
इस औरत ने किसान आंदोलन का भी समर्थन किया और आज तक उसने bill पढ़ा नहीं होगा मगर मेरा एक प्रश्न है केंद्र सरकार और प्रदेशों कि राज्य सरकारों से की आज तक किसी ने Swara को arrest क्यों नहीं किया ??? Swara अपनी विचारधारा रखती है और वो सड़क पर उतरकर उसका प्रचार करती है और भारत के मुस्लिम लोगों को कहती है कि वो delhi जलाए और उसके बावजूद उसे अरेस्ट नहीं किया जाता।
परन्तु Payal Rohatgi अपनी विचारधारा अपने घर से video बनाकर रखती है उसे कहीं न कहीं फँसा कर बार बार arrest कर लिया जाता है, एक congress राज्य में, दूसरा BJP राज्य में 🙏
Swara ने तो अब Taliban आतंक को hindutva आतंक से तुलना करके सारी हदें पार कर दीं मगर इसके बावजूद भी उसे अरेस्ट नहीं किया जाएगा और वो Twitter पर trend होगी और जो log उसे trend करेंगे कहेंगे कि वो उससे नफ़रत करते हैं और ये नफ़रत के कारण वो Bollywood से काम ले लेगी 🙏
Swara का godfather कौन है ??? #payalrohatgi @image_by_aman | Posted on 19/Aug/2021 11:02:40