Payal Rohatgi Instagram – बात करते हैं आपके साथ कि कैसे Afghanistan को अब Taliban poori तरह से अपने क़ाबू में कर रहा है जब US ने अपने forces Afghanistan से निकाले Joe Biden President के सत्ता में आते ही। यह देखकर इतना ही कहना है कि social media ke ज़माने में दोगला पन नहीं ignore किया जा सकता है।President Joe Biden ने US के forces निकाले Afghanistan से, शांति का पाठ पढ़ाया और आज की तारीख़ में Taliban Afghanistan को अपने क़ाबू में कर रहा है।
दूसरी ओर हम दोगला पन देख रहे हैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ट्विटर अकाउंट पर। जो भी उनका ट्विटर अकाउंट हैंडल कर रहा उसे समझदारी से tweets करना चाहिए क्योंकि पुराने ट्वीट्स निकाले जा सकते हैं। 2015 में अगर नरेंद्र मोदी जी ने 14 अगस्त को पाकिस्तान को बधाई दी थी तो वो उनकी सोच थी तभी। परंतु आज 2021 में उनकी सोच है कि के ये पाकिस्तान का निर्माण ग़लत था क्योंकि यह भारत का हिस्सा था और यह उनकी सोच सही है। मगर इस साल 22 मार्च को पाकिस्तान की सोच फैलाने वाला मुस्लिम league को बधाई देना ग़लत था क्योंकि अगर मुस्लिम league ना होता तो ना पाकिस्तान बनता ना देश का बँटवारा होता।
अब ये दोगलेपन पर Randeep Singh Surjewala जो congress के नेता है उनका tweet सही बैठता है तो आशा करती हूँ कि जो भी प्रधानमंत्री जी का Twitter account handle कर रहा है वो ऐसी गलती ना करे। #payalrohatgi | Posted on 18/Aug/2021 07:06:12