Payal Rohatgi Instagram – Twitter के जो chief थे Manish Maheshwari उनके साथ मैंने थोड़े समय के लिए interact किया था जब Sangram Singh ने एक show किया था Discovery channel के लिए।
अब वो Manish Maheshwari का US transfer हो चुका है और उनसे Asia के Twitter के head है काफ़ी ख़ुश हैं उनके Bharat के प्रदर्शन से। वो प्रदर्शन जहां Bharat के ख़िलाफ़ बोलने वाले लोगों की आवाज़ को बुलंद किया Twitter ने और जो Bharat के हित में बोलते थे उनकी आवाज़ को दबाया। जब BJP के नेताओं को target किया तब BJP सरकार ने Twitter के office पर raid करवाई जिसकी वजह से अब Twitter भारतीय क़ानून के अनुसार चलने का प्रयास कर रहा है । परंतु इस प्रयास में उसने सबसे पहले Rahul Gandhi का account lock किया जो Rahul जिसने वो फोटोग्राफ share करी जो फ़ोटोग्राफ़ शायद बाक़ी account से भी share करी गयी होगी।
तो यहाँ पर भी दोगलापन छलकने लगा है Twitter का जबसे वो Bharat के क़ानून का पालन करने लगा है क्योंकि अब उसे Bharat सरकार के अनुसार चलना होगा अगर उसे Bharat में रहना होगा।Manish के ऊपर भी कार्रवाई हुई थी जब UP Sarkar द्वारा police भिजवाकर उनसे पूछताछ करवाई गई Twitter के भारत विरोधी अजेंडे को support करने के मुद्दे में। परंतु उस पूछताछ के बाद Manish का भला हो चुका है और वो Bharat छोड़कर US चला गया है क्योंकि Twitter के officials को शायद भारत में डर लगता है । #payalrohatgi | Posted on 16/Aug/2021 14:24:57