Nikhil Vijay Instagram – @baskarabhi से पहली बार 5 साल पहले मुलाक़ात हुई थी. दरअसल मुम्बई में सबसे पहले अभिनव से ही मिला था. मैं पहली बार आया था. TVF Campus के फर्स्ट फ्लोर के रिसेप्शन के बाहर बैठा था. अंदर से एक 6 फुट की पतली कमर बाहर आई, मुझे देखा, हाथ आगे बढ़ाया और गले लगा लिया. हम लोग मिल पहली बार रहे थें पर, एक दूसरे को काफी समय से जानते थे. तब से अब तक अभिनव जब भी मिलता है या तो हवा में उठा लेता है या मारना शुरू कर देता है. मुझे ये काफी समय बाद नोटिस हुआ। नोटिस हुआ तो मैं चिढ़ा की ये ऐसा क्यों करता है. अबन्तिका से इस बारे में बात हो रही थी तो उसने कहा कि एक बिहारी लड़का इस बेहतर अपना प्यार दिखाने का और कोई कोई दूसरा तरीका नही खोजेगा. ये सुन कर बचपन से ले कर अभी तक मेरे जीवन मे आये सारे दोस्त जो बिहार से आते है, उनकी झलक अभिनव में दिखने लगी है. मुम्बई आया तो अभिनव ने अपने घर पर रहने की जगह दी. 50 दिन से ज़्यादा मैं अभिनव के घर रहा. मैं पहली बार घर से बाहर निकला था, घर से सब कुछ हाथ मे मिलने की आदत थी. अभिनव की जगह में होता तो बहुत परेशान होता. वो भी हुआ होगा पर उसने मुझे कभी नही टोका. हाँ! बाद में मुझे दामाद बोल कर चिढ़ाने लगा था. हम लोग साथ मे बहुत हँसे है और दूसरों को हँसाया भी है. इसके अलावा एक बार फूट-फूट कर रोएं भी है. @parikshitjoshi_ भी साथ था. हँसाने के काम करते करते, वो एक बार हम तीनों का साथ रो देना इस शहर की मेरी सबसे बेहतरीन शुरुआती याद है.
ये फ़ोटो 4 साल पहले, आज ही के दिन, TVF Campus कि है. हम दोनों बैठ कर कुछ तो रैंडम ज्ञानबाजी कर रहे थे, Pritam भाई आए और ये फ़ोटो निकाल के चल दिए। | Posted on 27/Jan/2022 14:29:13