मैंने मुम्बई में ज़्यादा दोस्त नहीं बनाये पर जो बनाये हैं वो सोना है सोना ❤️ @iamkunalmshahkms
मैंने मुम्बई में ज़्यादा दोस्त नहीं बनाये पर जो बनाये हैं वो सोना है सोना ❤️ @iamkunalmshahkms
दौड़
दो बहुत अच्छे दोस्त थे चीकू और पीकू..दोनों ने एक दिन decide किया कि दोनों रोज़ सुबह दौड़ने जाया करेंगे, फिर पीकू ने एक track choose किया और रोज़ इन दोनों ने दौड़ना शुरू कर दिया..शुरू शुरू में तो चीकू पीकू साथ साथ दौड़ते थे पर कुछ दिनों के बाद पीकू हमेशा चीकू से आगे निकल जाता ..पीकू पहले भी दौड़ता था तो उसे दौड़ का रास्ता चीकू से कहीं ज़्यादा अच्छे से पता था , पीकू को पता था कहाँ गड्डे हैं, मोड़ हैं..रास्ते में कैसे कैसे जानवर मिलेंगे ,कितनी speed से दौड़ना है..सब कुछ पता था उसे।चीकू के लिये सब कुछ बहुत नया था और उसे दौड़ना नहीं आता था। जब पीकू दौड़ में आगे निकल जाता था तो सब उसकी बहुत तारीफ़ करते थे और पीकू ख़ुशी से झूम उठता था ,चीकू भी उसके लिये भी खूब तालियाँ बजाता था। चीकू अक्सर पीकू से कहता था कि मुझे भी दौड़ना सिखा दो फिर दोनों संग दौड़ेंगे तो कितना मज़ा आयेगा पर पीकू हर बार एक ही जवाब देता था कि यहाँ कोई किसी को दौड़ना नहीं सिखाता और उसे खुद ही सब सीखना होगा..चीकू अकेले ही सीखने की कोशिश करने लगा क्योंकि वो पीकू के संग दौड़ना चाहता था..वो हर बार कोशिश करता पर हर बार कुछ न कुछ problem आ जाती, तब तक इधर पीकू बहुत आगे निकल जाता ,इतना आगे कि कई बार वो चीकू को दूर दूर तक नहीं दिखायी देता..पीकू के दौड़ते समय कई सारे दोस्त भी बन गये थे वो उनके संग ही अक्सर दौड़ने लगा था , वो चीकू को दौड़ के बाद घर वापसी के समय ही मिलता था। एक दिन चीकू ने पीकू को बोला कि मैं तुम्हारी तरह दौड़ नहीं पाता हूँ तो तुम्हारे दोस्त मेरा मज़ाक़ उड़ाते हैं तो तुम कुछ कहते क्यों नहीं उनसे,आख़िरकार मैं भी तो तुम्हारा दोस्त हूँ, तुम्हें अच्छा लगता है क्या जब वो मेरा मज़ाक़ उड़ाते हैं !!? यह सुनकर पीकू को ग़ुस्सा आ गया उसने चीकू को डाँटते हुये कहा “aren’t you expecting too much from me” ये सब मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं,मैं क्या सबसे लड़ जाऊँ तुम्हारे लिये..तुम्हारा तुम जानो।
उस दिन चीकू को अहसास हुआ कि पीकू दौड़ में आगे निकलते निकलते कब ज़िंदगी में उससे आगे निकल गया था चीकू को पता ही नहीं चला..पीकू अब बहुत बड़ा आदमी हो गया था ,चीकू की हैसियत से भी कहीं ज़्यादा बड़ा ।
पिया बाजपेयी