Ritu Singh Instagram – कई जीत बाक़ी है , कई हार बाक़ी है …
अभी तो ज़िंदगी का सार बाक़ी है
यहाँ से चले हैं नई मंज़िल के लिए ,
यह एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है ।
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना फ़िल्म सफलता पूर्वक संपन्न हुई,
इस बीच बहुत सारे उतार चढ़ाव आये, सबसे ज़्यादा गहरा असर हमे तब हुआ जब हमारे फ़िल्म निर्माता प्रदीप सर की अचानक से तबियत ख़राब हुई , जो भी हुआ बहुत ज़्यादा हुआ पर अभी ईश्वर की कृपा से सर अभी ख़तरे से बाहर है
इस स्थिति में हमारे सभी सह कलाकार गौरव जी, देव सिंह जी, संजय पांडेय जी रिंकु सिंह जी ,Choregrapher क़ानू बाबा, टेक्निशियन टीम ,डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री जी सबने अपना 200 प्रतिशत लगाया ,एक इंसानियत की अच्छी पहचान दी ❤️🙏
ईश्वर से यही प्रार्थना है की प्रदीप जी पहले जैसे स्वस्थ हो जाएँ, और वापिस से हंसते मुस्कुराते अपने कार्यस्थल पर एक नयी शुरुआत करें…
धन्यवाद 🙏🧿💓🧿🙏 | Posted on 17/Nov/2023 17:02:13