Vivek Oberoi Instagram – विवेक भाई से मैं कई सालों से जुड़ा हुआ हूँ। क्योंकि जब दो लोगों का विज़न एक हो तो विचार भी लगभग समान ही होते हैं। विवेक भाई और मैं हमेशा भारत को एक Entrepreneurs Country के रूप में देखना चाहते हैं। अक्सर जब हम किसी मुद्दे पर बात करते हैं तो हमेशा एक टॉपिक पर खास ध्यान देते हैं, कि कैसे देश के गांव से भी Entrepreneurs को Build किया जाए। क्योंकि विवेक भाई एक बॉलीवुड एक्टर तो हैं ही, इनका बिज़नेस को देखने का जो नज़रिया है वो भी किसी बड़े बिज़नेसमैन से कम नहीं है। जब बात हुई कि 30 हजार Entrepreneurs एक साथ एक मंच पर होंगे और आपको आना है, उन्होंने कहा वैसे तो out of India मेरी शूटिंग है, लेकिन जब बात देश की हो तो फिर कुछ भी हो मैं जरुर आऊंगा। इनका मेरे प्रति यह स्नेह हमेशा एक भाई की याद दिलाता है।
#vivekoberoi #BollywoodActor #Entrepreneurslaunchpad #Actor #Entrepreneur #DrVivekBindra #BadaBusiness | Posted on 13/Oct/2023 17:46:11