Manav Kaul Instagram – ढलते सूरज को देखकर लगता है कि ये कितनी थका देने वाली क्रिया है… लगातार डूबते रहना। क्या लगातार डूबा जा सकता है? Humanity को भी कितनी त्रासदियाँ लगती है लगातार डूबते रहने के लिए… और हम लगातार डूबते रहते हैं।
फिर जब सूरज उगता है तो लगता है हम बस पलट गए हैं। क्या हम लगातार उगते रह सकते हैं? हमारे उग आने को देखकर ऐहसार होता है, Humanity ने अपने स्नेह और आपसी प्रेम से कुछ तो है जो सँभाल रखा है जिससे लगातार उगते रहना हमारा क़ायम रहता है। हम ये दुनिया कहाँ से खड़े होकर देख रहे है, डूबने और उग आने में शायद इतना ही अंतर है। आप कहाँ से देख रहे है? क्या आप जानते हैं?
#nofilter #randomclick #actoroutofwork 🙆🏽♂️😀 | Posted on 13/Mar/2024 20:19:31
Check out the latest gallery of Manav Kaul



