Priya Paramita Paul Instagram – 2010 में हम दोनों ने एक ही ऑफिस जॉइन किया था, और जब पहली बार मिले तो लगा शायद हम दोनों एक दुसरे के लिए ही बने हैं। 4 साल डेट करने के बाद हमने शादी कर ली, लेकिन एक साल बाद ही मुझे उसके अफेयर के बारे में पता चला। जब मैंने उससे सवाल किया तो उसने उलटा मुझपर चरित्रहीनता आरोप लगा, एक दिन अचानक घर से चला गया और फिर कभी वापिस नहीं आया। कई दिनों तक उसके जाने की वजह ख़ुद से पूछती रही।
मैं डिप्रेशन में चली गई,परफॉरमेंस अच्छी ना होने की वजह से मुझे कंपनी से निकाल दिया गया। इससे बाहर आने के लिए मैंने योग का सहारा लिया और बहुत जल्द ख़ुद पे काम करना शुरू किया। फिर एक दिन मुझे इन्टरनेट से ब्यूटी कॉम्पिटिशन के बारे में पता चला। मैंने इसमें हिस्सा लिया और 2022 में Miami, Florida में हुए एक प्रतियोगिता में ब्यूटी क्वीन का ख़िताब मिला।
.
.
.
Featuring: @priyaparamita | Posted on 29/Feb/2024 20:56:07
Check out the latest gallery of Priya Paramita Paul



