Gajraj Rao Instagram – जोड़ियाँ स्वर्ग में बनती हैं ,ऐसा सुना है ,लेकिन ये जोड़ी एक फ़िल्म के सेट पर बनी. हमारी फ़िल्म सत्यप्रेम की कथा के सेट पर … हमारे निर्देशक समीर बातचीत के मामले में काफ़ी किफ़ायत बरतते हैं , कम बोला ज़्यादा समझना वाली थ्योरी में विश्वास रखते हैं …और सहनिर्देशिका जुईली तो और भी संकोची हैं … शूटिंग के दौरान दोनों ने आँखों ही आँखों में अपनी प्रेम कथा आगे बढ़ाई और , फ़िल्म की पहली सालगिरह के दिन याने 29 जून 2024 के रोज़ दोनों ने सात फेरे ले लिये . ईश्वर इनकी जोड़ी को सुपरहिट बनाये , यही मंगलकामना है .कल शाम रिसेप्शन का आयोजन किया गया था . ये शाम शानदार थी ,यादगार शाम . बहुत सारा स्नेह,जादू की झप्पियाँ ,मज़ेदार खाना ,मुस्कुराते चेहरे ,हवा में थिरकती ज़ायक़ेदार गप्पें,कहकहों की बहार,किशोर जी ,शारीन और कार्तिक के लज़ीज़ क़िस्से और लतीफ़े … शाम रुक सी गई थी … अब तो दिल में बस गई है , लंबे समय के लिए … नये जोड़े को बधाई और शुभकामनाएँ ❤️❤️ @sameervidwans @juilee_sonalkar @kartikaaryan @arora.kishor @angarikamantri @shareenmantri @rohanjsb @namahpictures @riddhi_mahashabde @avhadsiddhesh @amrutasubhash #satyapremkikatha | Posted on 01/Jul/2024 19:10:04
Check out the latest gallery of Gajraj Rao



