शुभ जन्मदिवस पर एक कविता आपको समर्पित करती हूं 🙏 बधाईयां दो मेरे भईया को आज जन्मदिन उनका आता है जन जन का प्यारा नायक *वह जननायक कहा जाता है* नेताजी का राजा बेटा आज्ञाकारी कहा जाता है PDA का बना सहारा *वह जननायक कहा जाता है* योजना उनकी गुणवत्ता वाली सड़कों पर जहाज चलवाता है एक्सप्रेस वे आगरा का दाता *वह जननायक कहा जाता है* कन्या विद्या धन बांट कर बेटियों का मान बढ़ाता है 1090 दे शक्ति महिलाओं को *वह जननायक कहा जाता है* कामधेनु का कृष्ण कन्हैया किसान बाजारस खुलवाता है मुफ्त सिंचाई की योजना लाया *वह जननायक कहा जाता है* पेंशन योजना माता को देकर 102, 108 भी चलवाता है साईकिल ट्रैक का निर्माण कर्ता *वह जननायक कहा जाता है* लोहिया आवास का पालनहार परियोजना पावर बिजली लाया है शिल्पग्राम का शिल्पकार अपना *वह जननायक कहा जाता है* बेरोजगारी भत्ता खूब चलाया लैपटॉप का वितरण करवाता है लखनऊ मेट्रो का चालक अपना *वह जननायक कहा जाता है* मेदांता की स्वास्थ्य सुविधा मां गोमती का सफाई कर्ता है क्रिकेट स्टेडियम में योगदान देता *वह जननायक कहा जाता है* पर्यावरण का खूब बीज उगाता किसान बिना योजना लाता हैं जन्मदिन पर पौधा लगवाएं *वह जननायक कहा जाता है* 🖊️ काजल निषाद जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई हो भईया 🙏💐
दिनांक 14 जून 2024 : कौन दिसा में लेके चला रे बटुहिया