Paridhi Sharma Instagram – शबें रोज़ यें आलम नहीं होता
नसीब से छूता है ये रूहानी सा ख़ामोशी का अहसास…
शोरगुल से दूर
किसी शब्द का मोहताज नहीं
गहनाती खोख़ में जन्मा.. टेहरा… लिए रुकी हुई साँस..
ये ख़ामोशी का अहसास..
रूह का आलम है, किसी की इब्बादत, मासूम की किलकारियाँ या सूफ़ी का आग़ाज़ है..
चंद लम्हों को क़ैद कर लेता, ख़ुद में ख़ुद को ढूँढ लेता है… कुछ ख़ास है..
यें खामोशी का एहसास…
कभी दबे पाँव दस्तक दें तों खुशगवार रहना
चंद लम्हों की ज़िंदगी में एक उम्र का एहसास है
ताउम्र ईनिहीसार रहते है, शब्दों के भार से..
कभी कभी गुफ़्तगू होती है, किसी थमी हुई आवाज़ से…
हाँ कुछ ख़ास है, ये एहसास,
ये ख़ामोशी का एहसास…
परिधि | Posted on 04/Jun/2024 09:38:31