Ritu Singh

Ritu Singh Instagram – विक्रांत सिंह राजपूत और ऋतु सिंह स्टारर हॉरर भोजपुरी फिल्म “भूत” का फर्स्ट लुक के साथ टीजर आउट, 9 जुलाई को होगा ट्रेलर आउट

मैडाज मूवीज प्रस्तुत और वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन की नई फिल्म दर्शकों को डराने आ रही है, जिसके निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह हैं. इस नई हॉरर फिल्म का नाम “भूत” है और इसका फिल्म का फर्स्ट लुक के साथ टीजर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म के टीजर से भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए इससे दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ रही है. वहीं, फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 9 जुलाई को रिलीज किया जाएगा, जो और धमाकेदार होने वाला है. उन्होंने कहा कि “भूत” एक डरावनी कहानी है जो एक पुराने हवेली के रहस्यों और वहां मौजूद आत्माओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में थ्रिल, सस्पेंस और हॉरर के साथ-साथ कुछ दिलचस्प ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे.

उन्होंने बताया कि इस नयी हॉरर फिल्म “भूत” में भूत का किरदार मशहूर अभिनेत्री ऋतु सिंह निभाती नज़र आएँगी, जबकि अभिनेता @vikrant8235 इस फिल्म में एक अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और @ritu9170 के साथ @radhasingh.official @shrutirao24 @k_k_goswami_actor @rohitsinghmatru @baleshwar666 @heeralalyadavofficial भी नज़र आएँगी. फिल्म “भूत” का निर्देशन और लेखन प्रसिद्ध अभिनेता @awdheshmishraofficial ने किया है. टीजर में दिखाए गए डरावने दृश्य और सस्पेंस ने दर्शकों को फिल्म के प्रति और अधिक उत्सुक कर दिया है. फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि “यह फिल्म दर्शकों को एक नई और रोमांचक हॉरर अनुभव देगी. हमने पूरी कोशिश की है कि फिल्म की कहानी और दृश्यावली दर्शकों को बांधे रखे और उन्हें एक असली हॉरर अनुभव दे सके.”

पी आर ओ चिंतामणी सिंह ने बताया कि टीजर के रिलीज होते ही, सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. कई दर्शकों ने टीजर की प्रशंसा करते हुए फिल्म को एक बड़ी हिट बताई है. फिल्म “भूत” की रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. दर्शक बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं और इस डरावनी यात्रा के लिए तैयार हो रहे हैं. फिल्म के खूबसूरत गानों के संगीतकार अमन श्लोक हैं. गीत साहिल सुल्तानपुरी व शेखर मधुर के हैं. डी ओ पी जगमिंदर सिंह हुंदल हैं. कोरियोग्राफर @maheshacharya0123 और एक्शन हीरा यादव का है। @enterr10rangeela | Posted on 05/Jul/2024 11:02:31

Ritu Singh
Ritu Singh

Check out the latest gallery of Ritu Singh