Aishwarya Raj Bhakuni Instagram – नई दिल्ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद (यंग लीडर्स डायलॉग) का आयोजन किया गया आदरणीय श्री @tokhansahu_bjp द्वारा जो भारत सरकार में आवास एवं शहरी विकास मंत्री हैं.
यह आयोजन राष्ट्रीय युवा महोत्सव का एक नया रूप है, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक सौ दस नौजवान जो पूरे प्रदेश भर से चुनकर यहां पहुंचे हैं,वे सभी विभिन्न कार्यक्षेत्रों के प्रभावी और प्रतिभा के धनी हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस विकसित भारत के लिए एक नया विजन प्रस्तुत करता है और इन युवाओं के माध्यम से विकसित छत्तीसगढ़ – विकसित भारत का सपना अवश्य साकार होगा
#chhattisgarh #yuva #government #bjp #modified #youngleaders #viksitbharat #nationalyouthfestival #delhi | Posted on 27/Jan/2025 16:45:37