Pranutan Bahl

Pranutan Bahl Instagram – निय्यत-ए-शौक़ भर न जाए कहीं
तू भी दिल से उतर न जाए कहीं

आज देखा है तुझ को देर के ब’अद
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं

न मिला कर उदास लोगों से
हुस्न तेरा बिखर न जाए कहीं

आरज़ू है कि तू यहाँ आए
और फिर उम्र भर न जाए कहीं

जी जलाता हूँ और सोचता हूँ
राएगाँ ये हुनर न जाए कहीं

आओ कुछ देर रो ही लें ‘नासिर’
फिर ये दरिया उतर न जाए कहीं
– नासिर काज़मी
Portrait of – @pranutan ✨🤍 | Posted on 25/Dec/2024 17:17:04

Pranutan Bahl
Pranutan Bahl

Check out the latest gallery of Pranutan Bahl